21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 स्टेशनों की स्वच्छता की होगी रेटिंग

समस्तीपुर :समस्तीपुर, दरभंगा व जयनगर सहित 14 स्टेशनों की स्वच्छता रेटिंग की जायेगी. साफ-सफाई के आंकलन के लिये क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से इन स्टेशनों को स्वच्छता रेटिंग के लिये चयनित किया गया है. पहली बार रेल मंडल ने इस सूची में विस्तार करते हुये सकरी, सीतामढ़ी व बगहा स्टेशन की भी क्वालिटी […]

समस्तीपुर :समस्तीपुर, दरभंगा व जयनगर सहित 14 स्टेशनों की स्वच्छता रेटिंग की जायेगी. साफ-सफाई के आंकलन के लिये क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से इन स्टेशनों को स्वच्छता रेटिंग के लिये चयनित किया गया है. पहली बार रेल मंडल ने इस सूची में विस्तार करते हुये सकरी, सीतामढ़ी व बगहा स्टेशन की भी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से टीम से जांच कराने का निर्णय लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया की ओर से यह टीम सितंबर मध्य तक किसी दिन भी रेल मंडल के स्टेशनों में सर्वे का काम शुरु कर सकती है. इन स्टेशनों के अलावा सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज स्टेशनों का भी सर्वे कराया जायेगा. बताते चलें कि रेलवे की ओर से स्टेशनों में साफ-सफाई के संसाधन व कार्यों को लेकर थर्ड पार्टी सर्वे कराया जाता है.
क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से आने वाले सर्वे टीम के लिये रेल मंडल की ओर से विभिन्न कमेटियों के गठन का काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत विभिन्न पदाधिकारियों को जवाबदेही देने का काम किया जा रहा है. इस बावत जानकारी देते हुये यांत्रिक व पर्यावरण विभाग के इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही क्यूसीआइ की टीम रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों का दौरा करेगी. इसके साथ ही रेटिंग को बेहतर रखने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें