19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशैली को सुधारें अधिकारी

समस्तीपुर समेत चार एमओ को डीएम ने किया शोकॉज, बोले जिला श्रम अधीक्षक को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की मिली चेतावनी डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक समस्तीपुर : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की़ […]

समस्तीपुर समेत चार एमओ को डीएम ने किया शोकॉज, बोले

जिला श्रम अधीक्षक को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की मिली चेतावनी
डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
समस्तीपुर : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की़ राज्य खाद्य निगम की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 93.70 प्रतिशत शेष का उठाव हो गया है़ खानपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन तथा उजियारपुर प्रखंड से राशि आज तक जमा नहीं की गयी है.
जिलाधिकारी चारों प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है, कहा है कि इस लापरवाही के लिये क्यों नहीं आप सबों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाये़ श्रम विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम अधीक्षक का कार्य अंत्यंत दयनीय है. बाल श्रमिकों के विमुक्ति की स्थिति भी असंतोषजनक है़ उन्होंने श्रम अधीक्षक को कड़े लहजे में अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया़ रविवार की शाम ताजपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में दवायें फेंकी मिली थी, जिसे ताजपुर पुलिस जब्त कर थाने ले गयी.
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच कराने का आदेश दिया़ डीएम ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र और अनुमंडलीय अस्पतालों में दवा भंडार की जांच कराने का आदेश दिया़ सहायक औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि 8 दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा तीन दुकान में छापेमारी की गयी़ इस क्रम में 6 औषधि दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, दो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग की समीक्षा क्रम में जिलाशिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में दसवीं तथा बारहवीं में 16848 छात्र-छात्रायें प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुई थी़ इनमें से 12473 छात्र-छात्राओं के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी गयी. डीएम ने शेष छात्र-छात्राओं को 15 दिन के भीतर राशि भुगतान का निर्देश दिया़ मध्याह्न भोजन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय विशनपुर मल्लाह टोल, प्राथमिक विद्यालय धुरलख कन्या, दलसिंहसराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कन्या ढेपुरा में चापाकल खराब है़ जिलाधिकारी लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को तुरंत चापाकल ठीक कराने का निर्दश दिया.
लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आज शाम आज चालू और बंद पड़े नलकूपों के संबंध में प्रतिवेदन का निर्देश दिया़ कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 25 प्रतिशत अधिक वर्षपात हुई है. लेकिन गत एक सप्ताह से वर्षा नहीं होने के कारण सूखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. धान का बिचड़ा 86.5 प्रतिशत गिरा है़ धान का अच्छादन 23.69 प्रतिशत हुआ है.मक्का का आच्छादन 59 प्रतिशत हुआ है़ दलहन का आच्छादन 27 प्रतिशत तथा तेलहन का आच्छादन 32.9 प्रतिशत हुआ है़ बैठक में डीडीसी वरुण कुमार मिश्र सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें