17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान हुई घायल मजदूर की मौत

हसनपुर : दिव्यांग रवीना के लिए बुधवार का दिन कहर बनकर आया. अभी पिछले महीने रवीना का पति मो. शोहराब प्रदेश से मजदूरी कर घर आया था. बुधवार की दोपहर किसी काम से मैदो चौक गया. तभी वापसी में शंकरपुर के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी […]

हसनपुर : दिव्यांग रवीना के लिए बुधवार का दिन कहर बनकर आया. अभी पिछले महीने रवीना का पति मो. शोहराब प्रदेश से मजदूरी कर घर आया था. बुधवार की दोपहर किसी काम से मैदो चौक गया. तभी वापसी में शंकरपुर के पास ऑटो व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई. बताते चलें कि पिरौना निवासी मो. शोहराब व बेलाही निवासी कमलेश्वरी राम बुधवार को टेम्पो व बाइक के सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे हसनपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया था. गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विमल राय ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया.

जहां शोहराब की मौत हो गई. शोहराब सात भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व दिव्यांग रवीना खातुन से हुई थी. जिसमें एक पुत्री 4 वर्षीय सबीना खातुन व 2 वर्षीय पुत्र मो.बेलाल हैं. अब इस घटना से दिव्यांग रवीना का रो-रो कर बुरा हाल है. बार-बार बेहोश हो जा रही है. आखिर किसके सहारे दिव्यांग रवीना की जिंदगी कटेगी. दो छोटे-छोटे बच्चे का जिंदगी अंधकारमय हो चुका है.

मारपीट कर शिक्षक पुत्र को किया घायल: वारिसनगर. थाना के भादोघाट गांव में पिता-पुत्र ने मिलकर किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया. गांव के शिक्षक विक्रम चौधरी के पुत्र चौदह वर्षीय विशाल कुमार ने गुरुवार को थाने में इस आशय की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही बिजली चौधरी व उसके पुत्र नीतीश कुमार को आरोपित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें