23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरनाथ एक्सप्रेस 11 जुलाई तक रद्द

समस्तीपुर : बरौनी से अंबाला कैंट के बीच चलने वाली 14523/24 बरौनी-अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन जुलाई माह के पहले सप्ताह में रद्द रहेगा. इस दौरान बरौनी से खुलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस 27 जून, जुलाई के 1, 4,8 व 11 जुलाई को रद्द किया गया है. जबकि अंबाला कैंट से खुलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस का […]

समस्तीपुर : बरौनी से अंबाला कैंट के बीच चलने वाली 14523/24 बरौनी-अंबाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन जुलाई माह के पहले सप्ताह में रद्द रहेगा. इस दौरान बरौनी से खुलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस 27 जून, जुलाई के 1, 4,8 व 11 जुलाई को रद्द किया गया है. जबकि अंबाला कैंट से खुलने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन 25 व 29 जून, जुलाई के 2,6 व 9 तारिख को रद्द किया गया है.

बताते चलें कि बरैली जंक्शन पर 25 जून से लेकर 9 जुलाई तक प्लेटफार्म का निर्माण कार्य व लखनऊ में वाशेबल एप्रेन के मरम्मत के लिये इस ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है. इधर, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्सप्रेस का मार्ग बदल कर इस दौरान चलाया जायेगा. आलमनगर से लखनऊ होते है इस ट्रेन का परिचालन जून के 28, 30 जुलाई के 2, 5 व 9 तारीख को किया जायेगा.

जबकि वापसी में आने वाली 14650 सरयु यमुना ट्रेन को जून के 26,29, जुलाई के 1,3,6,8 व 10 तारिख को बदले रुट से परिचालित कियाजायेगा. इसी तरह 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन बुढवल- सीतापुर सिटी-रोजा होते हुए किया जायेगा. वापसी में यह ट्रेन जून के 27,28,30 व जुलाई माह के 2,4,5 व सात तारीख को इसी रूट से भेजा जायेगा.

वहीं 15715 किशनगंज-अजमेर गरीबनवाज एक्सप्रेस को बाराबंकी-लखनऊ से आलमनगर होते हुये जून के 28,30 व जुलाई के 2,5,7 व 9 तारीख को परिचालित किया जायेगा. इसी रुट से वापसी में भी इस ट्रेन को भेजा जायेगा. वहीं 19269/70 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन बुढ़वल-सीतापुर सिटी-रोजा होते हुये परिचालित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें