22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघरा जा रही महिला के पर्स पर किया हाथ साफ, यात्रियों ने पकड़ा

मस्तीपुर : चलती ट्रेनों में यात्रियों के पर्स पर हाथ साफ करने वाली दो महिला को जीआरपी ने धर दबोचा. उसकी पहचान सतमलपुर के रहने वाली नरगीश खातून व मुन्ना खातून के रुप में की गयी है. जीआरपी दोनों महिलाओं को थाना लाकर पूछताछ में जुटी थी. थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि महिला के […]

मस्तीपुर : चलती ट्रेनों में यात्रियों के पर्स पर हाथ साफ करने वाली दो महिला को जीआरपी ने धर दबोचा. उसकी पहचान सतमलपुर के रहने वाली नरगीश खातून व मुन्ना खातून के रुप में की गयी है. जीआरपी दोनों महिलाओं को थाना लाकर पूछताछ में जुटी थी. थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि महिला के पास से जांच के दौरान पास से 17 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं.

मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के बोगई के वार्ड 3 की रहने वाली रीता चौधरी बछवाड़ा से तेघरा जाने के लिये सवारी गाड़ी में सवार हुई. वह अपनी बहन सरोजनी साहनी के घर जा रही थी. इस दौरान ट्रेन खुली तो उसने अपना पर्स टटोला तो गायब था.
इस बीच कुछ यात्रियों ने दोनों महिला को भागते देखा. जिसके बाद यात्रियों ने उसे धर दबोचा. इस दौरान जब उसके झोले की तलाशी ली गयीतो उसमें से महिला के पर्स के 21 सौ रुपये भी मिले. जिसके बाद यात्रियों ने उसे जीआरपी पुलिस को सुर्पुद कर दिया. इधर, थाने में दोनों महिलाओं का कहना था कि वह समस्तीपुर में अपने रिश्तेदार के इलाज के लिये रुपये ले जा रही थी. चोरी से भी इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें