22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान को महिला नेत्री ने पीटा

समस्तीपुर : शहर के एसडीओ कार्यालय के सामने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान के साथ एक महिला नेत्री द्वारा मारपीट किये जाने की घटना सामने आयी है़. घटना से आहत पीड़ित होमगार्ड जवान पतैली निवासी ब्रह्मदेव सहनी ने सोमवार को नगर थाने में आवेदन देकर उक्त महिला नेत्री के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है़. […]

समस्तीपुर : शहर के एसडीओ कार्यालय के सामने ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड जवान के साथ एक महिला नेत्री द्वारा मारपीट किये जाने की घटना सामने आयी है़. घटना से आहत पीड़ित होमगार्ड जवान पतैली निवासी ब्रह्मदेव सहनी ने सोमवार को नगर थाने में आवेदन देकर उक्त महिला नेत्री के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है़.

वहीं गृहरक्षक संघ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपित महिला की गिरफ्तारी की मांग की है़. संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने सदर डीएसपी प्रितिश कुमार से मिलकर उन्हें भी घटना से अवगत कराया है़. सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने घटना को बताया कि गृहरक्षक ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. जांचोंपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है़ नगर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित होमगार्ड जवान ने कहा है कि रविवार को वह अपने साथी जवान सचिदानंद चौधरी के साथ एसडीओ कार्यालय के सामने ओवरब्रिज ढलान पर ट्रैफिक ड्यूटी में प्रतिनियुक्त था. इसी दौरान एक ई रिक्शा मुफस्सिल थाने की ओर से ओवरब्रिज पर चढ़ने का प्रयास किया. उक्त ई रिक्शा पर तीन महिलाएं बैठी हु्ई थीं. नियम के विरुद्ध रहने के कारण उसने ई रिक्शा को गोलंबर से घुमकर आने को कहा.
इसी को लेकर रिक्शा पर सवार एक महिला उतरी और अपने आपको कांग्रेस महिला सेल की अध्यक्ष रंजू सिन्हा बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी़ महिला ने सिपाही गिरी घुसारने और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए वर्दी का कालर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी़ इस घटना में उसके चेहरे पर जख्म हो गया. खून बहता देख लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
उधर, दूसरी ओर आरोपित महिला नेत्री रंजू सिन्हा ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ जा रही थी. उन्हें देखकर गृहरक्षक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसको लेकर विवाद हुआ था. गृहरक्षक ने भी उनके साथ मारपीट की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसकी जांच करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें