28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धू-धू कर जल गया गरीबों का आशियाना, व्यवस्था को कोसते रहे लोग

समस्तीपुर : शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बीसफुटिया में बसे गरीबों का आशियाना जहां एक तरफ धू-धू कर जल रहा था वहीं मौके पर मौजूद आधे से अधिक लोग घटना का वीडियो बनाने एवं व्यवस्था को कोसने में मशगुल थे़ हर कोई अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को बुलाने की बात कर रहा था […]

समस्तीपुर : शहर के बूढ़ी गंडक नदी किनारे बीसफुटिया में बसे गरीबों का आशियाना जहां एक तरफ धू-धू कर जल रहा था वहीं मौके पर मौजूद आधे से अधिक लोग घटना का वीडियो बनाने एवं व्यवस्था को कोसने में मशगुल थे़ हर कोई अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन को बुलाने की बात कर रहा था लेकिन कुछेक लोगों को छोड़कर कोई आग बुझाने के लिए सामने नहीं आ रहा था़ वह तो भगवान का शुक्र है कि 25 मिनट तक विक्राल रूप धारण करने के बाद आग स्वयं शांत हो गया.

इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया़ वीडियो बनाते देख कई बार अग्निपीड़ितों का गुस्सा फूट पड़ा़ मानों जैसे भीड़ में शामिल लोगों का यह काम आग में घी डालने का काम कर रहा था़ खासकर कई बार स्थानीय महिलाएं मोबाइल से वीडियो बनाने वाले तमाशाबीन लोगों से उलझ गयी और उनके साथ गाली-गलौज भी की़ मंगलवार की सुबह जुगेश्वर राय की पत्नी सुनीता देवी के घर में खाना बनाने के दौरान गैस पाइप में आग पकड़ लेने के कारण अगलगी की यह घटना हुई.
इसके बाद नरेश महतो, श्रवण राम, मुकेश महतो, जितेंद्र राम, मुकेश कुमार राउत, गुड़िया खातून, मीरा देवी, लक्ष्मी देवी, त्रिवेणी देवी, मनोज पासवान, संजीत राम, गोपाल राम, अमलेश कमती, महेंद्र महतो, गीता देवी, शिवशंकर महतो, रीता देवी, रीना देवी, शिव कुमार महतो, संतोष राम, मो़ कासीम, मो़ युनूस, छोटू राम, कृष्णा देवी एवं कैलाश राम का घर जलकर राख हो गया़ आग लगने के बाद बारी-बारी से चार गैस सिलेंडर फटने से कोहराम मच गया. लोगों किसी तरह बांध पर भाग कर अपनी जान बचायी. इसके बाद उनके आंखों के सामने बगिया धू-धू कर जल गयीं.
जलकर राख हुआ लाखों का सामान: इस घटना में 26 घर ही नहीं जले, बल्कि इन घरों में रखे एक अलमिरा, 10 ट्रंक, 20 बक्सा, फर्निचर, 3 सिलाई मशीन, 4 साइकिल, 3 ठेला के साथ-साथ सभी घरों में रखे खाद्यान, बरतन, गैस सिलेंडर, कपड़ा एवं रुपया-पैसा तक जलकर राख हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें