22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 मार्च से गायब दो युवकों का मिला शव, हत्या की आशंका

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के कलवाड़ा गांव से चार दिन पूर्व गायब दोनों युवकों के शव को पुलिस ने गुरुवार को गंडक नदी से बरामद कर लिया. शवों बरामदगी के बाद गांव समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वीरेंद्र झा के पुत्र व गायब अजीत कुमार झा के शव को पुलिस ने गुरुवार […]

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के कलवाड़ा गांव से चार दिन पूर्व गायब दोनों युवकों के शव को पुलिस ने गुरुवार को गंडक नदी से बरामद कर लिया. शवों बरामदगी के बाद गांव समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वीरेंद्र झा के पुत्र व गायब अजीत कुमार झा के शव को पुलिस ने गुरुवार की सुबह रहुआ गांव के निकट गंडक नदी से बरामद कर लिया है.

वहीं, गांव के प्रमोद नारायण झा के पुत्र मृतक प्रसून कुमार उर्फ धीरज कुमार झा के शव को तीन दिन बाद महाजाल की सहायता से विभूतिपुर के सलखनी गांव के पास गंडक नदी से बुधवार की शाम बरामद कर लिया गया. दोनों शव की बरामदगी विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हुई है. घटना की रात विभूतिपुर पुलिस ने मृत युवक की बाइक को सिंघिया पुल पर रेलिंग से सटे लावारिस हालत में बरामद की थी.

रात भर घर नहीं लौटने के बाद 12 मार्च की सुबह से परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी. उसके बाद पता चला कि विभूतिपुर थाने में बाइक पड़ी है. उसके बाद से ही विभूतिपुर व रोसड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से परिजनों की आशंका पर नदी में महाजाल गिरा कर शव को खोजने के प्रयास में लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें