28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएफसीआई के अनाज से लदे 8 ओवरलोड ट्रक जब्त

समस्तीपुर : एसएफसीआई का खाद्यान्न लदा आठ ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़ा गया़ इनमें से एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन तथा दूसरे ट्रक का नेशनल परमिट फेल है़ रजिस्ट्रेशन फेल वाले ट्रक को जब्त करके रखा गया है़ नेशनल परमिट फेल सहित सातों ट्रक से 1,28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है़ ओवरलोडिंग जांच की मॉनीटरिंग जिला परिवहन […]

समस्तीपुर : एसएफसीआई का खाद्यान्न लदा आठ ट्रक ओवरलोडिंग में पकड़ा गया़ इनमें से एक ट्रक का रजिस्ट्रेशन तथा दूसरे ट्रक का नेशनल परमिट फेल है़ रजिस्ट्रेशन फेल वाले ट्रक को जब्त करके रखा गया है़ नेशनल परमिट फेल सहित सातों ट्रक से 1,28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया है़ ओवरलोडिंग जांच की मॉनीटरिंग जिला परिवहन पदाधिकारी लालबाबू सिंह तथा एमवीआई आर रंजन कर रहे थे़ अधिकारियों ने बताया ओवरलोडिंग नहीं करने को लेकर जिलाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी तथा एमवीआई के द्वारा दो-दो बार पूर्व में चेतावनी दी गई थी़ बावजूद ओवरलोडिंग जारी थी़ जांच के दौरान कागजात में भी गड़बड़ी मिली है़

सरकारी खाद्यान्न लदा जिस ट्रक रजिस्ट्रेशन फेल है फिलवक्त उसे नहीं छोड़ा गया है़ नेशनल परमिट फेल वाले ट्रक को फाइन लेकर छोड़ दिया है़ जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग और बिना कागजात वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है़ वाहनों में स्पीड कंट्रोलर और रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है़ स्कूली वाहनों को भी इसे लगाना है़ इसको लेकर स्कूल संचालको को जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही सख्त निर्देश दिए गए है़ं कई स्कूलों ने इसका पालन भी किया है़ बिना स्पीड कंट्रोलर वाले वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा़ वहीं वाहनों में हाईसेक्यूरिटी नंबर भी लगाना जरूरी है़ खासकर भारी वाहनों में तो यह नितांत जरूरी है़ इसके बिना भारी वाहनों का फिटनेस ही नहीं बनेगा़ हाईसेक्यूरिटी नंबर नहीं रहने पर पांच हजार रुपये जुर्माना भी हो सकता है़

एक का रजिस्ट्रेशन व दूसरे का नेशनल परमिट फेल
एमवीआई ने किया 1,28,500 रुपये जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें