24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 पैक्सों को सीएमआर नहीं गिराने पर नोटिस

बीसीओ की कार्रवाई, सभी पैक्स खानपुर प्रखंड के समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के 14 पैक्स किसानों का सीएमआर दबाये बैठे हैं. इन पैक्सों के पास किसानों का करीब 43 हजार किवंटल से अधिक का सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों को सहकारिता विभाग ने नोटिस भेजते हुये 30 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर गिराने का आदेश […]

बीसीओ की कार्रवाई, सभी पैक्स खानपुर प्रखंड के

समस्तीपुर : खानपुर प्रखंड के 14 पैक्स किसानों का सीएमआर दबाये बैठे हैं. इन पैक्सों के पास किसानों का करीब 43 हजार किवंटल से अधिक का सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों को सहकारिता विभाग ने नोटिस भेजते हुये 30 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर गिराने का आदेश दिया है. नहीं तो पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. इस बावत जानकारी देते हुये खानपुर के बीसीओ ने बताया कि इन पैक्सों को राइस मिल से टैग करने के बाद भी सीएमआर गिराने की रफ्तार तेज नहीं हुयी.
पैक्सों ने किसानों से धान तो खरीद लिया मगर जब सीएमआर गिराने की जब बारी आयी तो पैक्स प्रबंधक विभाग के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. बताते चलें कि प्राथमिक तौर पर विभाग भी इन धान के गबन होने का अंदेशा जता रहे हैं. मगर यह 30 जून के बाद ही साफ हो सकेगा कि किस पैक्स ने कितने धान की हेराफेरी की है.
यह है पैक्स
विशनपुर आभी 1209
शोभन 2015
खानपुर दक्षिणी 4030
पुरुषोत्त्मपुर अन्नू 2821
रेवड़ा 1209
सादीपुर 1209
सिवैसिंगपुर 2418
श्रीपुर गाहर पश्चिमी 2821
श्रीपुर गाहर पूर्वी 1612
दिनमनपुर दक्षिणी 3224
दिनमनुपर उत्तरी 2015
बछौली 3224
कानूविशनपुर 1209
नतथूद्वार 806

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें