24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

समस्तीपुर : तटबंध की मरम्मती में अगर किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर इसकी गाज गिरेगी.उन पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी. उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहीं. उन्होंने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए अब तक की गयी बांध मरम्मत कार्य को […]

समस्तीपुर : तटबंध की मरम्मती में अगर किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर इसकी गाज गिरेगी.उन पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी. उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहीं. उन्होंने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए अब तक की गयी बांध मरम्मत कार्य को नाकाफी बताते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. तटबंध की मरम्मती व सुदृढ़ीकरण का कार्य पांच जून तक निश्चित रूप से पूरा करा लेने का निर्देश डीएम को दिया.

छह जून, 2018 से अभियंता प्रमुख स्वयं तटबंधों का स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया. अगर, कार्य पूर्ण नहीं हो पाया गया, तो संबंधित सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एडीएम किशोर कुमार सहित समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा के जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

नहीं चलेगा मोबाइल चार्ज रहने का बहाना
जिला समन्वय समिति की बैठक
इसमें छापेमार दस्ता का गठन कर जिला व अनुमंडलों में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिविल सर्जन, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें