समस्तीपुर : तटबंध की मरम्मती में अगर किसी तरह की लापरवाही बरती जाती है, तो जल संसाधन विभाग के अभियंताओं पर इसकी गाज गिरेगी.उन पर प्राथमिकी भी दर्ज होगी. उक्त बातें सूबे के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहीं. उन्होंने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए अब तक की गयी बांध मरम्मत कार्य को नाकाफी बताते हुए अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. तटबंध की मरम्मती व सुदृढ़ीकरण का कार्य पांच जून तक निश्चित रूप से पूरा करा लेने का निर्देश डीएम को दिया.
छह जून, 2018 से अभियंता प्रमुख स्वयं तटबंधों का स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया. अगर, कार्य पूर्ण नहीं हो पाया गया, तो संबंधित सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एडीएम किशोर कुमार सहित समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, दरभंगा के जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.