28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर थाने में होंगे बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी

समस्तीपुर : अब हर थाने में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. इसके लिए एएसआइ स्तर से नीचे के पदाधिकारी की तैनाती इस पद के लिये नहीं होगी. बुधवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बैठक करते हुए इसकी तैनाती करने का निर्देश दिया. इससे इस तरह के मुद्दे आने पर […]

समस्तीपुर : अब हर थाने में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. इसके लिए एएसआइ स्तर से नीचे के पदाधिकारी की तैनाती इस पद के लिये नहीं होगी. बुधवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग के साथ डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बैठक करते हुए इसकी तैनाती करने का निर्देश दिया. इससे इस तरह के मुद्दे आने पर इसका समाधान थाना में ही हो सकें. राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विजय कुमार रौशन ने विगत दिनों स्कूलों में निरीक्षण करते हुए स्कूलों में घटिया ढंग से एमडीएम पकाने का मुद्दा उठाया.

इसमें शिक्षा विभाग को मानकों के अनुसार भोजन पकाने का निर्देश दिया है. कुछ स्कूलों में निरीक्षण के क्रम में खर पतवार पर भोजन पकाने को लेकर विभाग को फटकार लगायी. इस पर शिक्षा विभाग की ओर से इन स्कूलों में जल्द ही गैस पर रसोई बनाने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया. इससे पहले उन्होंने डीपीओ एसएसए से योजना के संबंध में जानकारी भी ली. मौके पर डीपीओ प्रवीण कुमार, सदर

डीएसपी प्रीतिश कुमार समेत सभी सीडीपीओ व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
दो गुटों में मारपीट, 14 पर प्राथमिकी. विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. एक पक्ष का इलाज स्थानीय सीएचसी में तो दूसरे पक्ष का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में कराया गया. पीड़ित फुल कुमारी व रामराजी राय के द्वारा अलग-अलग दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में 14 लोगों को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें