समस्तीपुरः स्थानीय भोला सिनेमा हॉल में भोजपुरी फिल्म ठोक देब के प्रमोशन करने पहुंचे अभिनेता सुजीत गुप्ता ने कहा कि दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए फिल्म के निर्माता निर्देशक व लेखन सुरेन्द्र मिश्र ने किसी प्रकार का समझौता नहीं किया है. इसका जीता जगता मिसाल यश एंड राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म है.
अभिनेता सुजीत गुप्ता के मुताबिक फिल्म में मूल रुप से एक्शन, इमोशन एवं रोमांस का अनोखा संगम है़ उनके मुताबिक एंटरटेनमेंट के हरेक पहलू को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है़ इस फिल्म में साऊथ के नृत्य निर्देशक का एक्शन, एक्शन प्रेमियों को देखने को मिलेगा़ कोलकाता के पॉपुलर मॉडल सुजीत गुप्ता ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखते हुए भोजपुरी फिल्म ठोक देब से अपनी पारी की शुरुआत की है़ कोलकाता में दर्जनों रैम्प शो, प्रिंट एड, कलेंडर शूट आदि कर चुके सुजीत कहते हैं कि अभिनय के बारे में उन्होंने सोचा नहीं था, लेकिन जब उन्हें उनकी मातृभाषा की फिल्म ऑफर हुई तो वे मना नहीं कर सके. सिनेमा गृह के संचालक राज कुमार सिंह व राजेश सिंह ने बताया कि फिल्म को शानदार शुरुआत मिली है़ गीत-संगीत एस कुमार का है. जो मूल रुप से जिले के निवासी हैं़
12वीं वर्षगांठ मनी
समस्तीपुर. रामजानकी मंदिर सूरतपुर परिसर में रामायण गोष्ठी की 12 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. इसमें तुलसीकृत रामायण का पाठ किया गया. प्रवचन के साथ संकीर्तन भी हुए. जिसका उद्घाटन उदयकांत गिरि थे. मौके पर मायाशंकर प्रसाद, राजाराम महतो, मनोज गिरि, उपेंद्र चौधरी, श्याम किशोर, चंदेश्वर महतो, मनोज कुमार महतो, मनोज पंडित, संजीत कुमार, संजीत कुमार, राज कुमार सिंह, विकास कुमार, संजीव कुमार आदि थे.