सरायरंजनः एनएच 103 स्थित वरुणा गांव के पास रविवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने सरायरंजन बाजार के दवा व्यवसायी धीरेंद्र कुमार चौधरी के पुत्र व शराब व्यवसायी प्रभाकर कुमार चौधरी उर्फ लक्की (28) की गोली मार कर हत्या कर दी. प्रभाकर से साथ जा रहे दर्जी मो. हैदर ने हलई ओपी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. सरायरंजन पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया.
इस घटना के विरोध में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सरायरंजन हाइस्कूल व सरैया पुल के निकट एनएच 103 को जाम कर बाजार बंद करा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने लाठी-डंडे के बल पर खदेड़ दिया. बाद में वहां एसपी पी. कन्नन, एएसपी आमीर जावेद व नगर थाने के इंस्पेक्टर असरार अहमद को घेर कर स्थानीय थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान पर मामले में शिथिलता बरतने को लेकर पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोग थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग पर अड़े थे. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद एसपी ने ग्रामीणों के बीच ही सादे कागज पर थानाध्यक्ष को निलंबित करने का निर्देश देकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जाता है कि शराब व्यवसायी लक्की अपनी शराब दुकान हलई ओपी के चकलालशाही चौक से वापस अपने घर सरायरंजन बाजार लौट रहा था. रात में वाहन नहीं मिलने के कारण हरपुर बरहेता निवासी परिचित दर्जी हैदर भी उसके साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में वरुणा गांव के पास एक ही बाइक पर सवार तीनअपराधियों ने व्यवसायी को ओवर टेक कर रुकने का इशारा किया. व्यवसायी को नहीं रुकता देख कर अपराधियों ने हवा में फायरिंग की.
इससे घबड़ाये लक्की ने बाइक रोक दी. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर बाइक की डिक्की व उसकी जेब में रकम तलाशने लगे. विरोध करने पर दर्जी को अपराधियों ने बुरी तरह पीट कर गड्ढे में फेंक दिया. इसी बीच एक अपराधी ने व्यवसायी की कनपट्टी में गोली मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद अपराधी वापस बाइक पर सवार होकर पटेल चौक की ओर निकल गये. बाद में घायल अवस्था में दर्जी हैदर ने हलई ओपी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. दूरभाष के माध्यम से व्यवसायी के परिजनों और सरायरंजन थाने को दी गयी.