35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब युवक का बरौनी में मिला शव

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के भूईधारा गांव से गायब 23 वर्षीय रंजीत कुमार का शव बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के बगल में झाड़ी से मिला. शव मिलने की सूचना से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. जबकि परिजन युवक के गायब होने संबंधित सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी थी. मिली जानकारी के अनुसार भूईधारा […]

समस्तीपुरः मुफस्सिल थाना के भूईधारा गांव से गायब 23 वर्षीय रंजीत कुमार का शव बरौनी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के बगल में झाड़ी से मिला. शव मिलने की सूचना से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. जबकि परिजन युवक के गायब होने संबंधित सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी थी. मिली जानकारी के अनुसार भूईधारा निवासी निरस महतो के पुत्र रंजीत कुमार की आगामी 14 मई का शादी होने वाली थी.

आठ मई को घर से सामान खरीदने बाजार पहुंचा. लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन शुरू की. लेकिन पता नहीं चलने पर परिजनों ने शुक्रवार को इस संबंध में एक सनहा मुफस्सिल पुलिस को दिया. इधर, लापता युवक ने अपने दोस्त के मोबाइल पर मैसेज भेजा कि दोस्त, तीन चार लोगों ने मुङो पकड़ लिया है. चार तला पर रखे हुए है और एक लंगरी लड़की से शादी करने का दबाव दे रहे हैं. शादी नहीं करने पर मार देने की बात कहते हैं. मैं किसी तरह चुपके से मैसेज कर रहा हूं. इसी बीच बरौनी रेल पुलिस ने रंजीत की हत्या किये जाने एवं शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी.

मुफस्सिल पुलिस ने भी बरौनी रेल पुलिस से बातचीत किया. परिजन जब बरौनी पहुंचे तो मिले शव की पहचान रंजीत के रुप में की गयी. पुलिस के अनुसार गला दबाकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है.

शव की पहचान होने के साथ ही घर में महिलाओं की चीत्कार उठने लगी. पल भर में जहां खुशी का माहौल गम में बदल गया. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजन शव को लेकर वापस लौट गये हैं. घटना की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें