24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला डॉक्टर चार घंटे ओपीडी में नहीं थीं

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के ओपीडी से सोमवार को लगातार चार घंटों तक महिला चिकित्सक गायब रहीं. इस कारण जिले के दूर-दराज से पहुंची महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ दर्जनों की संख्या में मरीज जहां वापस लौट गयीं, वहीं कुछ महिला मरीजों ने डॉक्टर के नहीं रहने से आक्रोशित होकर डाॅक्टर […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के ओपीडी से सोमवार को लगातार चार घंटों तक महिला चिकित्सक गायब रहीं. इस कारण जिले के दूर-दराज से पहुंची महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ दर्जनों की संख्या में मरीज जहां वापस लौट गयीं, वहीं कुछ महिला मरीजों ने डॉक्टर के नहीं रहने से आक्रोशित होकर डाॅक्टर कक्ष में शोर-शराबा भी किया़ मरीजों के आक्रोश को देखकर कर्मियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधक ने पहले तो उन्हें शांत किया और फिर संबंधित डाॅक्टर को फोन करके इसकी सूचना भी दी़ करीब 12 बजे डॉक्टर ओपीडी पहुंची तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू हुआ.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को ओपीडी के महिला विभाग में डाॅ अदिति प्रियदर्शनी की ड्यूटी थी़ लेकिन, वह ओपीडी के निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से पहुंची़ डाॅक्टर के इंतजार में बैठी चकनूर की रंगीला देवी, कर्पूरीग्राम की उषा देवी, मथुरापुर की शबाना खातून, बल्लीपुर की बबीता देवी, नीतू चौधरी, बछौली की रूबी देवी, मनियारपुर की संध्या देवी, चीनी मिल मोहल्ला की सपना कुमारी आदि का कहना था कि वे सुबह से ही पुर्जा कटवाकर डॉक्टर के इंतजार में बैठी हुई हैं. लेकिन यहां न तो डाॅक्टर मौजूद हैं और न ही उनके आने की सही जानकारी दी जा
रही है़ इस बात को लेकर कुछ महिलाओं का महिला विभाग में
मौजूद कर्मी से बहस भी हो गयी थी़ कई महिला मरीज तो शिशु विभाग में बैठे चिकित्सक से ही परामर्श लेकर वापस लौट गयी़ वहीं कई मरीजों को डॉक्टरी परामर्श में विलंब होने के कारण बिना दवा के ही वापस लौटना पड़ा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें