17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाड़ गलाने वाली ठंड अब लेने लगी जान

कोल्ड वार. सामान्य से 11 डिग्री नीचे लुढ़का पारा, चार डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान समस्तीपुर : मौसम का कोल्ड वार जारी है. घने कोहरे के कारण दिन रात में कोई खास अंतर महसूस नहीं हो रहा है. सर्द पछुआ हवा वातावरण में और ठंडक घोल रही है. इससे मंगलवार को दिन में पारा सामान्य […]

कोल्ड वार. सामान्य से 11 डिग्री नीचे लुढ़का पारा, चार डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

समस्तीपुर : मौसम का कोल्ड वार जारी है. घने कोहरे के कारण दिन रात में कोई खास अंतर महसूस नहीं हो रहा है. सर्द पछुआ हवा वातावरण में और ठंडक घोल रही है. इससे मंगलवार को दिन में पारा सामान्य से रिकॉर्ड 11.1 डिग्री सेल्सियस नीचे उतर आया. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. देर दोपहर तक सड़केें वीरान रहीं. जीवन की गतिविधियों पर मौसम की मार का असर हर जगह दिखा. शाम ढलने से पहले लोग अलाव की शरण में पहुंच गये. मौसम विभाग की ओर से फिलवक्त इस मौसम से निजात मिलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
सोमवार को हुई धूप के बाद तापमान में फर्क नहीं आया. रात को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अगले दिन मंगलवार को इसमें थोड़ा सुधार दिखा. न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ सका. वहीं अधिकतम तापमान 11. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 11.1 डिग्री सेल्सियस नीचे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर का यह दौर अगले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. सुबह में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है. मैदानी भागों के कहीं-कहीं और तराई के अनेक स्थानों में घना कुहासा लग सकता है.
न्यूनतम तापमान में बदलाव के संकेत नहीं : न्यूनतम तापमान के सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना जतायी गयी है. हवा में अधिक नमी और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट के कारण अनेक स्थानों में फसलों पर पाला पड़ने की आशंका बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए. सत्तार के मुताबिक अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान के 15 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने के संकेत मिल रहे हैं. न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन सात से नौ किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी.
घरों में दुबके रहे लोग : मंगलवार को भी लोग घरों में ही दुबके रहे. सड़कों पर यदाकदा ही वाहनों की आवाजाही होती रही. यात्री वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों की उपस्थित नगण्य दिखी. इससे निजी वाहन चालकों की रोजी रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले लोगों के ऊपर भी ठंड के कारण मुश्किलें पैदा हो रही है. बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं.
अब 13 तक बंद रहेंगे विद्यालय : इधर, ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर 0 से 8 वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की कक्षा के संचालन पर रोक लगा दिया है. प्रभारी जिलाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षकों पर संचालकों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.
तापमान पर एक नजर
तिथि अधिकतम न्यूनतम
1 जनवरी 18 3.5 9.1
2 जनवरी 18 13.8 6.4
3 जनवरी 18 12.8 6.5
4 जनवरी 18 13.6 10.0
5 जनवरी 18 17.0 5.8
6 जनवरी 18 15.7 6.8
7 जनवरी 18 12.2 4.9
8 जनवरी 18 13.3 3.8
9 जनवरी 18 11.3 4.0
नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में.
कॉलेजों में उपस्थिति रही नगण्य : स्कूलों में अवकाश घोषित होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे तो इस सर्दी में आने-जाने से बच रहे हैं, लेकिन उच्चतर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चे भी स्कूल कॉलेज जाने से परहेज कर रहे हैं. समस्तीपुर कॉलेज सहित स्थानीय सभी महाविद्यालयों की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की संख्या नगण्य रह रही है. कॉलेज में वही छात्र देखे जा रहे हैं जिन्हें मजबूरन प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बुलाया जा रहा है. उनकी भी हालत बहुत ही खराब बनी रहती है. स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को भीषण सर्दी के आलोक में कोई राहत नहीं मिलने के कारण उन्हें पहुंचना ही पर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें