त्रिपुरा से चली थी समस्तीपुर के लिए गांजे की खेप
Advertisement
मुसरीघरारी में डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद, तीन धराये
त्रिपुरा से चली थी समस्तीपुर के लिए गांजे की खेप स्काॅर्पियो की सीट के नीचे रखा था गांजा पटना की एनसीबी टीम ने किया गिरफ्तार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मुसरीघरारी चौक पर शुक्रवार को एनसीबी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ तीन कारोबारियों गिरफ्तार […]
स्काॅर्पियो की सीट के नीचे रखा था गांजा
पटना की एनसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मुसरीघरारी चौक पर शुक्रवार को एनसीबी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से डेढ़ क्विंटल गांजे के साथ तीन कारोबारियों गिरफ्तार किया है. गांजे की खेप लेकर तीनों कारोबारी दरभंगाा के रास्ते से होकर समस्तीपुर के हलई की ओर चले थे. एनसीबी पटना की टीम ने मुसरीघरारी थानाध्यक्ष कमल राम के सहयोग से मुसरीघरारी चौक पर पहुंचते ही चारों ओर से घेर कर स्कांर्पियो पर लदे गांजे सहित तीनों कारोबारियों को दबोच लिया. 155 किलो गांजा स्कांर्पियो के सीट के नीचे दबा कर रखे गये थे. एनसीबी टीम एवं मुसरीघरारी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किये गये कारोबारियों के साथ भारी मात्रा में गांजा को पकड़े जाने से एक बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है. 155 किलो गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.
गांजा लदे स्कांर्पियो का नंबर एस 01 एए 0199 है. गिरफ्तार कारोबारीयों में समस्तीपुर जिला अन्तर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र परवाना निवासी विजय दास बताया गया है. जबकि सुरेन्द्र देव वर्मा एवं पवनदेव वर्मा त्रिपुरा के बताये गये हैं. इन तीनों को गिरफ्तार कर विस्तार से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी टीम में सुनील दूबे, पीएन सिंह, राकेश पूर्वे, अमर शंकर, रविरंजन कुमार आदि अधिकारी शामिल थे. बता दें कि डेढ माह पूर्व भी पटना एसटीएफ ने इसी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से करीब 1 करोड़ का गांजा बरामद किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement