24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका बहाली रद्द करने की उठी मांग

शिवाजीनगर : प्रखंड सभा भवन में हो हंगामे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की. मनरेगा पीओ ने वर्ष 2018-19 के वार्षिक योजना की जानकारी देते हुए योजना का चयन करने को कहा गया. सदस्यों ने बीते वर्ष चलायी गयी योजना का अब तक भुगतान नहीं होने के […]

शिवाजीनगर : प्रखंड सभा भवन में हो हंगामे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता प्रमुख पूनम देवी ने की. मनरेगा पीओ ने वर्ष 2018-19 के वार्षिक योजना की जानकारी देते हुए योजना का चयन करने को कहा गया. सदस्यों ने बीते वर्ष चलायी गयी योजना का अब तक भुगतान नहीं होने के कारण नयी योजना को चलाने में कठिनाई होने की बात सदन में रखी. सदस्यों ने सीडीपीओ के नहीं रहने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उक्त पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली प्रक्रिया में दिये गये दावा-आपत्ति में सदन को उपलब्ध कराये गये निराकरण में सीडीपीओ द्वारा खानापूर्ति एवं मनमानी करने सहित मैपिंग पंजी त्रुटिपूर्ण रहने का आरोप लगाया.

सर्वसम्मति से सेविका सहायिका बहाली को स्थगित करने की मांग रखते हुए डीएम से शिकायत करने की मांग की. वहीं रामभद्रपुर, शंकरपुर, दहियार रन्ना, मधुरापुर, दसौत, बंधार पंचायत के मुखिया ने पंचायत में होने वाले सेविका सहायिका की बहाली में अपने-अपने पंचायतों में गड़बड़ी होने की जानकारी दी. इधर, बैठक की समाप्ति पर प्रखंड स्तरीय पंचम योजनाओं के चयन की चर्चा होते ही सदन में उपस्थित सदस्य के पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हो हंगामा होने लगा.

जिसके बाद विपक्ष के आठ सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर हो गये. सदस्य बालमुकूंद सिंह, उप प्रमुख पुष्पा देवी, मनोज कुमार, संजय कुमार मंडल, मनचुन देवी, हीरा कुमारी, लाल बहादुर मंडल, हीरा देवी शामिल थे. वहीं सदन में उपस्थित अन्य 15 समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से योजना समिति के द्वारा चयनित योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर बीडीओ विद्दु कुमार राम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,जेइ गुलाम रब्बानी, मुखिया अशोक कुमार सिंह, बुधन पासवान, चंदन देवी, विनोद कुमार मंडल, बबलू रजक, रामलीला देवी, नेहा देवी, शुभकला देवी, अनिल कुमार सिंह, उदन सहनी, प्रदीप महतो, जोगींदर मल्लिक, रेणु देवी, रेखा देवी, नेहा देवी, अंजू कुमारी देवी, दीपा कुमारी, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार राय, देवन चौधरी आदि थे.

कमेटी का हुआ गठन
सरायरंजन . प्रखंड के 227 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण समिति की बैठक हुई. प्रखंड के नरघोघी पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 131 पर बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने की. लाभुकों को पोषाहार क्रियान्वयन समिति से जुड़ी बातों की जानकारी दी गयीं. केंद्र संख्या 131 की सेविका किरण सिन्हा ने बैठक में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी संचालन के नियमितता के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी. दस सदस्य कमेटी गठित की गयी. सचिव किरण सिन्हा, महिला पर्यवेक्षिका रेणु कुमारी सदस्य, उर्मिला देवी अध्यक्ष, सरिता देवी, सावित्री देवी, सबरुन निश, मो तनवीर, समीना खातून, शिक्षक दयानंद दास सदस्य के रूप में चुने गये. मोरवा : बाल विकास परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण हुआ. सीडीपीओ नीलम सिन्हा ने बताया कि केंद्रों के सुचारु पूर्वक संचालन के लिये सामाजिक अंकेक्षण का बहुत महत्वपूर्ण है. महिला पर्यवेक्षिका अनामिका प्रसाद, माला सिन्हा, रेणु सिन्हा, शशिप्रभा और सुनीता कुमारी ने केंद्रों का जायजा लिया.
मौके पर सुनीता कुमारी, अर्चना कुमारी, विभा कुमारी, रेणु कुमारी, आशा कुमारी, मीना कुमारी, सुदीक्षा कुमारी, कृष्णा प्रसाद सहनी आदि सेविका आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें