17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई आधी

समस्तीपुर : कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार करीब आधी कर दी है. ट्रेनें 110 की जगह अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है. इंजन की लाइट व हॉर्न से ही ट्रेनों के आवागमन पता चल पा रहा है. कोहरा बढ़ते ही सतर्कता बरतते हुये रेल प्रशासन विजिब्लिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट […]

समस्तीपुर : कोहरे की मार ने ट्रेनों की रफ्तार करीब आधी कर दी है. ट्रेनें 110 की जगह अधिकतम 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है. इंजन की लाइट व हॉर्न से ही ट्रेनों के आवागमन पता चल पा रहा है. कोहरा बढ़ते ही सतर्कता बरतते हुये रेल प्रशासन विजिब्लिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट (वीटीओ) का पालन करना शुरु कर दिया है.

इसमें 270 मीटर दूरी से वीटीओ नजर नहीं आने पर ट्रेनों की अधिकतम स्पीड घटाने के साथ पटाखे लगाये जाने लगे है. वहीं रात में कोहरा के दौरान सिग्नल दिखने में लोको पायलट को परेशानी हो रही. पायलट को सूचित करने के लिये आउटर सिग्नल के समीप पटाखे फोड़े जा रहे है. पटाखे को सिग्नल से 200 मीटर की दूरी पर लगाया जाता है. जो इंजन के पास आते ही आवाज करती है. इस आवाज से ही लोको पायलट को सिग्नल व स्टेशन आने का पता चल पा रहा. आवाज आते ही वें सतर्क हो जाते है, कि आगे सिग्नल और स्टेशन आने वाला है.
कोहरे के कारण चार जोड़ी ट्रेनें ढाई महीने तक रहेंगी रद्द : कोहरे को देखते हुये चार जोड़ी ट्रेनों को अगले ढाई महीने तक के लिये रद्द कर दिया गया है. जबकि पांच जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द रहेंगी. इसकी अधिसूचना पूवार्ेत्तर रेलवे ने जारी की है.
ट्रेन 1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक रद्द रहेगी. जबकि 14673 जयनगर से अमृतसर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन को 2 दिसंबर से 12 फरवरी तक के लिये रद्द किया गया है.
वहीं 14649 जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 9 फरवरी तक प्रत्येक शुक्र वार, वापसी में 14650 ट्रेन 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को, 14523 बरौनी अंबाला एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 15 फरवरी तक प्रत्येक गुरु वार को जबकि वापसी में 14524 ट्रेन 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी.
12561 जयनगर से नई दिल्ली स्वतत्रता सेनानी 7 दिसंबर से 8 फरवरी तक प्रत्येक गुरु वार, वापसी में 12562 ट्रेन 1 दिसंबर से 9 फरवरी तक प्रत्येक शुक्र वार को, 15203 बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को, वापसी में 15204 ट्रेन 1 दिसंबर से 9 फरवरी तक प्रत्येक शुक्र वार को, 15211 दरभंगा से अमृतसर जननायक 6 दिसंबर से 7 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को, जबकि वापसी में 15212 ट्रेन 4 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को रद्द रहेगी.
1 दिसंबर से 13 फरवरी तक 11123 व 24 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन ग्वालियर की बजाय लखनऊ तक ही किया जायेगा. यह ट्रेन लखनऊ स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट होगी.
कोहरे के दौरान संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिये वीटीओ का पालन किया जा रहा है. इसके लिये संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिये गये है. संरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी.
रवींद्र कुमार जैन ,डीआरएम, समस्तीपुर रेलमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें