27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 साल का हुआ समस्तीपुर, स्थापना दिवस आज

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला मंगलवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 14 नवंबर 1972 को दरभंगा से अलग हो कर नया जिला के रूप में समस्तीपुर अस्तित्व में आया था. समस्तीपुर के पटेल मैदान में मुख्य समारोह का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा के द्वारा […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला मंगलवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 14 नवंबर 1972 को दरभंगा से अलग हो कर नया जिला के रूप में समस्तीपुर अस्तित्व में आया था. समस्तीपुर के पटेल मैदान में मुख्य समारोह का उद्घाटन समाज कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री मंजू वर्मा के द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी के साथ-साथ सभी सांसद, विधायक व जिप सदस्य भी इस समारोह में भाग लेंगे. इसको लेकर पटेल मैदान में आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. विकास मार्च से समारोह का आगाज होगा.

जिला स्थापना दिवस समारोह को लेकर जोर-शोर से विगत कई दिनों से तैयारी चल रही थी. समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई का कार्य भी चल रहा था. वहीं परिसर में लगे पार्क में फूल के पौधे भी लगाये जा रहे थे. नीले रंग बिरंगे बल्बों से समाहरणालय को सजाया जा गया है. पटेल मैदान में मंच को आकर्षक लूक दिया गया है. वहीं समारोह में आनेवाले लोगों को बैठने के लिए बड़ा सा पंडाल भी बनाया गया है. मुख्य समारोह स्थल के बगल में 45 स्टॉल भी लगाये गये हैं.
सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगेगा. कृषि, ग्रामीण विकास विभाग, मिथिला मिल्क यूनियन, मनरेगा, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाये जा रहे हैं. स्टॉल में मौजूद अधिकारी एवं कर्मी अपने अपने विभागों की उपलब्धियां के साथ-साथ चल रही योजनाओं की जानकारी भी लोगों को बतायेंगे, जिसका आम लोग लाभ ले सके. वहीं कई प्रतियोगिता भी होगी. शाम में रंगोली, दीप सजावट एवं आतिशबाजी का भी कार्यक्रम होगा. इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी है. सबों द्वारा अपने स्तर से तैयारी की जा रही है.
स्काउट एंड गाइड के बच्चे निर्माण करेंगे पिरामिड : जिला स्थापना दिवस समारोह का आगाज विकास मार्च से किया जायेगा. विकास मार्च समाहणालय से प्रारंभ होकर कर्पूरी बस पड़ाव, ताजपुर रोड, आरएसबी इंटर कॉलेज रोड, काशीपुर चौक, जिला परिषद मोड़, विकास भवन गेट से होते हुए पटेल मैदान में जाकर समाप्त होगा. वहीं विकास मार्च के क्रम में जगह-जगह चिह्नित चौक-चौराहों पर उद्घोषक द्वारा वाचन भी किया जायेगा. वहीं 20 विद्यालयों के छात्र ड्रेस पहनकर उपस्थित होंगे. वहीं 8 बजे से मिनी मैराथन दौड़ कराने का भी निर्णय लिया गया है.
इस दौरान स्काउट एवं गाइड के बच्चों के द्वारा पिरामिड का निर्माण किया जायेगा.
वहीं, कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के द्वारा कराटे का भी प्रदर्शन किया जायेगा. सृजन संस्थान के द्वारा शिव तांडव एवं शिव वंदना की भी प्रस्तुति की जायेगी. संध्या में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल मैदान में किया जायेगा. इसमें बिहार कोकिला शारदा सिन्हा एवं बिहार विरासत ग्रुप से संपर्क स्थापित कर आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं स्थानीय कलाकारों व स्कूली छात्रों के द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा.
स्थापना दिवस पर होनेवाले मुख्य कार्यक्रम
समय कार्यक्रम स्थान
सुबह 6.30 बजे विकास मार्च समाहरणालय से
पूर्वाह्न 8 बजे मिनी मैराथन मुसरीघरारी से
पूर्वाह्न 11 बजे उद्घाटन व मार्च पास्ट पटेल मैदान
पूर्वाह्न 11.30 बजे चित्रकला व निबंध पटेल मैदान,समाहरणालय
मध्याह्न 12 बजे म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता पटेल मैदान
अपराहृन 01 बजे बेवी शो पटेल मैदान
अपराह्न 03 बजे वॉली बॉल प्रतियोगिता पटेल मैदान
अपराह्न 05 बजे रंगोली,आतिशबाजी समाहरणालय
अपराह्न 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पटेल मैदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें