24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव चिह्न के बगैर होगा व्यापार मंडल चुनाव

समस्तीपुर : व्यापार मंडल चुनाव ने असाक्षर मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है. हर चुनाव में जहां उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित की जाती है, वहीं व्यापार मंडल का चुनाव बगैर चुनाव चिह्न के होगा. निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव चिह्न की जगह उम्मीदवारों के नाम के आगे सही का निशान लगाने को कहा है. इसके […]

समस्तीपुर : व्यापार मंडल चुनाव ने असाक्षर मतदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है. हर चुनाव में जहां उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित की जाती है, वहीं व्यापार मंडल का चुनाव बगैर चुनाव चिह्न के होगा. निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव चिह्न की जगह उम्मीदवारों के नाम के आगे सही का निशान लगाने को कहा है. इसके बाद सहकारिता विभाग इन मतपत्रों की छपाई इसी निर्देश पर कर रहा है. ऐसे में असाक्षर मतदाता जिन्हें पढ़ना-लिखना नहीं आता है उन्हें मतदान के समय काफी परेशानी होगी. बता दें कि 13 नवंबर को नौ प्रखंडों में व्यापार मंडल का चुनाव किया जायेगा. इसके लिए सहकारिता विभाग को प्राधिकार ने मतपत्रों के नमूने भेज दिये हैं, जिसके आधार पर छपाई होगी. वहीं मतदान के लिए गुरुवार को पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गयी है.

इसमें जिले के कई पदाधिकारियों को तैनाती की गयी है. इसमें पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता पवन कुमार सिंह को झंझारपुर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विंदेश्वर राम को अधराठाढ़ी, एसएफसी के जिला प्रबंधक बालेश्वर मिश्र को मधवापुर, जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राय को घोघराडीह, जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार सिंह को हरलाखी, बाढ़ नियंत्रण के सहायक अभियंता अशोक तिवारी को मधेपुर, क्षेत्र अभियंत्रण के सहायक अभियंता रामानंद को सुरक्षित मधुबनी, जल निस्सरण के कार्यपालक अभियंता उमेश मंडल को सुरक्षित दरभंगा, समस्तीपुर बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार सिन्हा को दरभंगा जिला का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें