समस्तीपुर : जिले के चार प्रखंडों में व्यापार मंडल का चुनाव अटकता दिखाई दे रहा है. यहां नामांकन के बाद कोरम के लिये भी सदस्य नहीं मिल पाये हैं. जिससे यहां चुनाव नहीं होगा. इसमें खानपुर, ताजपुर, विद्यापतिनगर व मोहनपुर व्यापार मंडल शामिल है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से नामांकन व संवीक्षा की रिपोर्ट मिलने के बाद यहां कोरम के लिये तय सात सदस्यों के लिये भी उम्मीदवार नहीं खड़े हुये हैं. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि इस बाबत प्राधिकार को रिपोर्ट भेजा जा रहा है.
वहीं 20 प्रखंडों में अब 9 प्रखंडों में ही व्यापार मंडल का चुनाव होगा. वहीं शेष सात प्रखंड समस्तीपुर, कल्याणपुर, विभूतिपुर, बिथान, दलसिंहसराय, उजियारपुर, मोहउद्दीनगर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी ही निर्विरोध निर्वाचित है. सहकारिता बैंक के निर्देशक मंडल के चुनाव को देखते हुये डीसीएलआर दिनेश भारती, समस्तीपुर के बीडीओ भुवनेश मिश्र व अंचलाधिकारी समीर कुमार शरण को उप निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी नयन प्रकाश की देख रेख में यह चुनाव होगा.