27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर दो घंटे तक परिचालन रहा ठप

समस्तीपुर : दूबहा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सोमवार की सुबह समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर करीब दो घंटे परिचालन ठप रहा. सुबह 10.40 बजे आयी खराबी के कारण अप व डाउन दोनों ही लाइन का सिग्नल फेल हो गया था. इस कारण वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रोकी दी गई, तो यात्रियों […]

समस्तीपुर : दूबहा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सोमवार की सुबह समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर करीब दो घंटे परिचालन ठप रहा. सुबह 10.40 बजे आयी खराबी के कारण अप व डाउन दोनों ही लाइन का सिग्नल फेल हो गया था. इस कारण वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन को कर्पूरीग्राम स्टेशन पर रोकी दी गई, तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.

वहीं स्टेशन का भी घेराव किया. जबकि समस्तीपुर जंक्शन पर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एक घंटा व टाटा छपरा एक्सप्रेस सवा घंटा तक फंसी रही. वहीं आधा दर्जन मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रु की रही. ट्रैक में आयी गड़बड़ी काफी मशक्कत के बाद दोपहर 12.30 बजे ठीक हो सकी. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ है. तब जाकर यात्रियों को राहत मिली. जानकारी के अनुसार, दूबहा स्टेशन के क्रॉस प्वाइंट नंबर 22 में खराबी आ गयी थी. यह प्वाइंट अप व डाउन दोनों से ही मेन लाइन से जुड़ी होती है. इस कारण सिग्नल मिलना बंद हो गया. जिससे परिचालन पूरी तरह से ठप पड़ गया.

आनन फानन में इसकी सूचना इंजीनियरिंग व सिग्नल एंड टेली कम्यूनिकेशन विभाग को दी गई. विभाग ने आकर खराबी को दूर किया. समस्तीपुर जंक्शन पर बरौनी गोंदिया व टाटा एक्सप्रेस खड़ी कर दिये जाने पर यात्री विलंब का कारण जानने के लिये पूछताछ काउंटर पहुंच गये. वहां जब जवाब नहीं मिला तो स्टेशन मास्टर कार्यालय गये. जहां सोनपुर रेलमंडल अंतर्गत दूबहा में सिग्नल फेल होने की बात बतायी गई. उधर, मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर आ रही अवध असम एक्सप्रेस नारायणपुर अनंत स्टेशन पर इस कारण एक घंटे तक रुकी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें