समस्तीपुरः जिले में दोनों लोकसभा क्षेत्रों में गृहरक्षकों को चुनावी डय़ूटी में शामिल होना होगा. ऐसा नहीं करने वाले गृहरक्षकों का बांड रद्द होगा. चाहे गृहरक्षक कर्त्तव्य पर हो या नहीं. सभी गृहरक्षकों को चुनावी डय़ूटी करनी पड़ेगी. इस संबंध में जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला समादेष्टा ने आदेश जारी किया है.
निरीक्षक रामचंद्र राम ने बताया कि इस बार के चुनाव में सभी गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसमें 30 अप्रैल को आहूत समस्तीपुर लोस क्षेत्र के मतदान के लिए 900 से अधिक व उजियारपुर लोस क्षेत्र के 7 मई के मतदान के लिए 1300 गृहरक्षक बलों की तैनाती की जानी है. वहीं विभाग ने जिले के सभी गृहरक्षकों को 24 अप्रैल तक कार्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है. चुनावी डय़ूटी में सौ फीसदी गृहरक्षकों की तैनाती की जानी है. वहीं चुनाव डय़ूटी नहीं करने वाले गृहरक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की भी व्यवस्था की जायेगी.
चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
हसनपुर. प्रखंड के साक्षर भारत मिशन महादलित, अल्प संख्यक, अतिपिछड़ा अक्षर आंचल योजना के तहत हसनपुर बाजार में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. लोक तंत्र का भाग्य विधाता होता जागरुक मतदाता के नारों के साथ आसपास के क्षेत्रों में जागरुक होकर शत प्रतिशत मतदान करने करने की अपील की गयी. इस अवसर पर केआरपी श्याम सुंदर महतो, रामाधार भारती, कृष्ण पासवान, सुनीता कुमारी, रवींद्र रजक, सीताराम, अमरजीत शर्मा, दशरथ बैठा, धीरेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे. वहीं जागरुकता अभियान के क्रम में गर्मी अधिक होने के कारण टोला सेविका रंजू कुमार बेहोश हो गयी. जहां उनके साहयोगियों ने उनका इलाज कराकर घर पहुंचाया.
अज्ञात शव को ले सस्पेंस बरकरार
हसनपुर . समस्तीपुर खगड़िया रेल खंड के हसनपुर बरैपुरा हाल्ट के बीच तथा रोसड़ा के समीप ट्रेन से कटकर हो गये दो अज्ञात लोगों के शव की पहचान नहीं हो सकी है. रेल पुलिस के लिए अभी भी यह शव पहली बनी हुई है. जिसके कारण इन दोनों लोगों की मौत के तह तक जाने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वैसे स्थानीय जीआरपीथानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि दोनों अज्ञात शवों का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात जीआरपी थाना में शव पहचान के लिए रखा गया है. इसके साथ ही विभिन्न थानों में इसकी जानकारी भी भेजी गयी है, ताकि जल्द से जल्द पहचान करायी जा सके.