समस्तीपुर : महिलाओं के लिए करवा चौथ का बहुत महत्व है. इस साल करवा चौथ रविवार को मनेगा़ कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाये जाने वाले करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. कुछ अविवाहिताएं भी भावी पति के लिए यह व्रत रखती हैं. […]
समस्तीपुर : महिलाओं के लिए करवा चौथ का बहुत महत्व है. इस साल करवा चौथ रविवार को मनेगा़ कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाये जाने वाले करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. कुछ अविवाहिताएं भी भावी पति के लिए यह व्रत रखती हैं. करवा चौथ पर इस बार महिलाओं को पूजा के लिए सिर्फ एक घंटा 16 मिनट का समय ही मिलेगा़ चतुर्थी तिथि का प्रारंभ आठ अक्तूबर को शाम 4. 58 मिनट पर होगा़
इस तिथि का समापन नौ अक्तूबर को मध्याह्न 2. 16 मिनट पर होगा़ इस बार चंद्रोदय आठ अक्तूबर को रात्रि 8. 40 मिनट पर हो रहा है. आचार्य जयशंकर झा के अनुसार करवा चौथ पर पूजा का मुहूर्त शाम 5. 54 मिनट से शाम 7. 10 मिनट तक शुभ रहेगा़ चतुर्थी के देवता भगवान गणेश हैं. इस व्रत में गणेश जी के अलावा शिव पार्वती, कार्तिकेय व चंद्रमा की भी पूजा की जाती है.
इस दिन गेहूं अथवा चावल के 13 दाने हाथ में लेकर कथा सुननी चाहिए़ मिट्टी के करवे में गेहूं, ढक्कन में चीनी व उसके ऊपर वस्त्र आदि रखकर सास, जेठानी को देना चाहिए. रात में चंद्रमा उदय होने पर छलनी की ओट में चंद्रमा का दर्शन करके अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलना शुभ रहता है़
सजना संवारना हुआ महंगा
जीएसटी लागू होने के बाद सौंदर्य प्रसाधनों की कीमतों में भी उछाल आया है, जिससे करवा चौथ की साज-सज्जा महंगी हो गयी है़ चूड़ी मार्केट स्थित चूड़ियों के शो रूम के रजत ने बताया कि जीएसटी में चूड़ी, बिंदिया पर कर तो नहीं लगाया गया है, लेकिन चूड़ी बनने वाले सभी सामान जैसे कांच, रासायनिक तत्व, रंग पर पांच से 28 फीसदी तक कर बढ़ाया गया है. इससे इनके दामों में बढ़ोतरी हो गयी है़ सौंदर्य प्रसाधन की बड़ी कंपनियों ने जीएसटी लागू होने के बाद कर की दर 28 प्रतिशत पहुंचने पर फेसवश, स्क्रब क्रीम, लिपिस्टिक, काजल, नेलपेंट के दाम तो नहीं बढ़ाये हैं, लेकिन इनकी मात्र एक से दो मिली तक घटा दी है़ पिया के नाम की मेहंदी भी हुई महंगी करवा चौथ पर मेहंदी भी महंगे दामों में लगानी पड़ेगी़