समस्तीपुर : स्थानीय जिला निबंधन कार्यालय के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक की डिक्की तोड़ते एक युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पहले तो उसकी जमकर पिटाई की, फिर नगर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी अमित कुमार यादव के रूप में की गयी है.
पुलिस का बताना है कि पकड़ा गया युवक कोढ़ा गिरोह का सदस्य है व कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. घटना के संबंध में बताया गया है कि वैनी ओपी क्षेत्र के मुजौना निवासी रंजन कुमार झा शुक्रवार को भूमि निबंधन के लिए निबंधन कार्यालय आये थे. कार्यालय के बाहर अपनी बाइक लाकर जैसे ही वे कार्यालय के अंदर गये उसी वक्त युवक उनकी बाइक की डिक्की तोड़ने का प्रयास करने लगा. वहां मौजूद रंजन के एक ग्रामीण ने जब ऐसा देखा तो शोर मचाया और लोगों ने उक्त युवक को दबोच लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
पुलिस का बताना है कि शहरी क्षेत्र में डिक्की तोड़ने व छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके पास से मास्टर चाबी भी मिली है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही मुजौना गांव के ही एक बुजुर्ग व्यक्ति के करीब एक लाख रुपये झपट लिये गये थे. इससे पहले भी शहर के ही रामबाबू चौक पर लगी एक चार चक्का वाहन के शीशे तोड़ कर उच्चकों ने उड़ा लिये थे. हालांकि, इस मामले में पुलिस को खाली बैग सदर अस्पताल परिसर से बरामद करने में सफलता मिली थी. लेकिन उसके रुपये गायब थे.