पटोरी/मोरवा, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के शिउरा मेला में बुधवार को स्पर्शाघात से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गये. हादसे के शिकार सभी लोग मेला में दुकान चला रहे थे. सूचना पर एसडीओ अनिल कुमार, डीएसपी सुरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच कर मेले में स्थिति को संभाला. इस घटना को लेकर मृतका के पिता रुपौली गांव निवासी मौजे लाल साह ने बिजली बोर्ड के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कैसे हुआ हादसा
जगन्नाथ साह ने शिउरा मेला में चाय-नाश्ते की दुकान लगा रखी थी. घटना के वक्त उसका पुत्र कर्ण माइक से अपने दुकान के सामान का प्रचार कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कर्ण जिस स्थान पर खड़ा था, ठीक उसके ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार हवा के तेज झोंके से माइक को छू गया. इससे कर्ण स्पर्शाघात का शिकार हो गया. पुत्र को बचाने पहुंचे पिता भी उसकी चपेट में आ गये. पति को छटपटाता देख पत्नी और हलवाई भी वहां पहुंचे और वे भी स्पर्शाघात के शिकार हो गये. पास ही खड़ी जगन्नाथ साह की बेटी कोमल को भी पिता को बचाने के प्रयास में करंट लग गया. आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद जगन्नाथ, सावित्री देवी व अवधेश को तार से अलग किया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. इस घटना को लेकर मेला परिसर में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
मृतकों में शिउरा गांव निवासी जगन्नाथ साह (45), उनकी पत्नी सावित्री देवी (40), हलवाई जौनापुर गांव निवासी अवधेश साह (40) शामिल हैं. बुरी तरह झुलसे जगन्नाथ साह के पुत्र कर्ण (10) को गंभीर स्थिति में समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. उसकी पुत्री कोमल कुमारी (12) का इलाज पटोरी पीएचसी में चल रहा है.