27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैनी फायरिंग मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

समस्तीपुर : गत दिनों वैनी बाजार हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक पहले से नामजद हैं जबकि दो लोगों को पुलिसिया अनुसंधान के क्रम में घटना के पीछे संलिप्त पाये जाने की बू आने के बाद पुलिस ने आरोपित किया है. जिला पुलिस को यह कामयाबी सीमावर्ती […]

समस्तीपुर : गत दिनों वैनी बाजार हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक पहले से नामजद हैं जबकि दो लोगों को पुलिसिया अनुसंधान के क्रम में घटना के पीछे संलिप्त पाये जाने की बू आने के बाद पुलिस ने आरोपित किया है. जिला पुलिस को यह कामयाबी सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बछबाड़ा व भगवानपुर में मिली है.

गिरफ्तार लोगों में बेगूसराय जिला के बछबाड़ा निवासी कन्हैया राम, शंकर कुंवर व राम कुमार शामिल हैं. पुलिस ने शंकर कुंवर के पास से देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है. बताते चलें कि गत 29 अगस्त की रात वैनी बाजार में सचिन जायसवाल और उसके भाई सौरभ उर्फ सोनू को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसमें दोनों जख्मी थे. इनकी चिकित्सा पटना में जारी है. इस घटना को लेकर घायल के बयान पर आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
इसमें तीन आरोपितों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना में आरोपित एक नामजद कन्हैया राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि अनुसंधान के क्रम में पुलिस को मालूम हुआ कि राम कुमार व शंकर कुंवर भी इसमें शामिल हैं. इसी आधार पर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा. इस कांड में दो नामजद अभियुक्त अब भी पुलिसिया पकड़ से बाहर हैं. जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है. बता दें कि इस फायरिंग मामले के तार बेगूसराय जेल से रची जाने की बात सामने आयी थी.
सर्पदंश से बालक की मौत : कल्याणपुर ़ थाना क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत के मोरवाड़ा गांव में शुक्रवार की रात एक विषैले सांप के काटने से बीसो ठाकुर के 16 वर्षीय पुत्र महेश ठाकुर उर्फ कन्हाई की मौत डीएमसीएच दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई़ पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें