28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार आरोपितों को गिरफ्तार करें

समस्तीपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो तनवीर अहमद ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये. खासकर रात के समय में प्रत्येक थानाध्यक्षों को अपने -अपने इलाके में गहन गश्ती चलाने का टास्क दिया. संवेदनशील इलाके पर […]

समस्तीपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो तनवीर अहमद ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये. खासकर रात के समय में प्रत्येक थानाध्यक्षों को अपने -अपने इलाके में गहन गश्ती चलाने का टास्क दिया. संवेदनशील इलाके पर पैनी नजर रखने की सलाह दी. लंबित कांडों पर चर्चा करते हुए डीएसपी ने इसका जल्द निबटारा सुनिश्चित करने को कहा.

इस दौरान कांडों में आरोपित चल रहे फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही जगह-जगह से आ रही छिनतई की घटनाओं पर सख्ती से नकेल कसने के लिए थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक शाखाओं पर विशेष नजर रखते हुए इस इलाकों में दिखने वाले आपराधिक चेहरे व संवेदनशील लोगों पर नजर रखने को कहा, ताकि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से लगाम लगायी जा सके. बैठक में सदर अनुमंडल के सभी इंस्पेक्टर व सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें