समस्तीपुरः चैत्र नवरात्र पर मंगलवार को मां दुर्गा के सिद्धदात्री रुप की पूजा हुई. श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ माता के दरबार में खोइछा भरने के लिए उमड़ती रही. पूजा स्थलों पर दुर्गा सप्तशती मंत्र दिन भर गूंजते रहे. देर-दोपहर से पूर्णाहूति भी दी जाने लगी. पुरोहितों ने मंत्रोच्चर के साथ साकल्य की आहूति देकर भगवती से जगत कल्याण की कामना की.
शहर के काली स्थान मंदिर में संध्या आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. उधर, शहर से सटे दुधपुरा चैती दुर्गा स्थान में पूजा के साथ ही परिसर में लगे मेला का विहंगम दृश्य श्रद्धालुओं को खूब भाया. बच्चे मेला का आनंद लेने में व्यस्त रहे तो भक्तों ने कन्या पूजन कर उनके आशीर्वाद ग्रहण किये. रोसड़ा . शहर के दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में कुमारी भोजन कराया गया. जिसमें आसपास की हजारों की संख्या में कन्याओं की पूजा अर्चना कर उसे खीर का भोजन कराया गया. दलसिंहसराय . चैती नवरात्र के नौ वें दिन भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की. हवन व कुमारि पूजन भोजन कराया. गांधी पथ में भव्य पूजा पंडाल में माता भगवती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. उजियारपुर .
नाजिरपुर पीपरपांती दुर्गा मंदिर में अभिव्यक्ति साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से कवि सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता चांद मुसाफिर ने की. मौके पर प्राचार्य रामविलास राय, रामचंद्र चौधरी, सीताराम शेरपुरी, आचार्य लक्ष्मी दास, शैलेंद्र त्यागी, कुशेश्वर प्रसाद सिंह, विजय दत्त कंठ, सरस्वती कुमारी आदि थे. खानपुर. पतेहपुर गांव में दुर्गा पूजा के मौके पर भक्ति जागरण हुआ. श्यामा जागरण ग्रुप के कलाकार शिवानी श्रीवास्तव, मधु आदि ने श्रोताओं को विभोर कर दिया. मौके पर पूर्व मुखिया रामनारायण सिंह, राम विनय सिंह, रामाश्रय सिंह, रामपुनीत सिंह आदि थे.