सरायरंजन : मेयारी गांव में बुधवार की देर शाम एक अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना के घंटों बाद लाश को पानी में तैरता हुआ देखा कर स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से अधेड़ की लाश को पानी से बाहर निकाला. मृतक की पहचान मेयारी गांव के वार्ड सात निवासी स्व़ राम उचित महतो के पुत्र केवल महतो (50) के रूप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार, केवल महतो अपने मवेशी के लिए सोनमार चौर के पास से चारा लाने के लिए गया था. कयास लगाया जा रहा है कि इसी दौरान उसका पांव फिसल होगा. वह तालाब में जा गिरा. गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. करीब तीन घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में उसकी लाश को तैरते हुए देखा तो पानी से बाहर निकाला. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सरायरंजन पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इ बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी के द्वारा मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया गया है.