पहल. जल निकासी की होगी व्यवस्था, डीपीआर हो रहा तैयार
Advertisement
चार आउट फॉल ड्रेन बनेंगे
पहल. जल निकासी की होगी व्यवस्था, डीपीआर हो रहा तैयार समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव की परेशानी से निजात की उम्मीद बढ़ गयी है. विभिन्न वार्डों में बारिश का पानी सड़क पर बहने और घरों में घुस जाने के कारण सबके लिए परेशानी उत्पन्न कर देता था. इस समस्या से निजात […]
समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव की परेशानी से निजात की उम्मीद बढ़ गयी है. विभिन्न वार्डों में बारिश का पानी सड़क पर बहने और घरों में घुस जाने के कारण सबके लिए परेशानी उत्पन्न कर देता था. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार आउट फॉल ड्रेन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं जल निकासी के लिए लेवलिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी़ बता दें कि पूर्व के सालों में शहर के विभिन्न भागों में जल निकासी के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से नाले बनाये गये, लेकिन अधिकांश बिना लेवलिंग किये ही बनाये गये. इस कारण से नप क्षेत्र में जल जमाव की समस्या नासूर बन चुकी है.
ताजपुर रोड में ओवर ब्रिज तक बनेगा नाला : नगर परिषद के अभियंता एके जयपुरियार का कहना है कि ताजपुर रोड के दोनों साइड में नाला निर्माण कराया जायेगा. इस रोड में आयकर कार्यालय से लेकर ओवर ब्रिज तक और रोड के उत्तर साइड दाहा बाबू के गैरेज से लेकर चंद्रा मार्केट तक नाला निर्माण होना है. विभाग से अनुमति मिलते ही कार्य शुरू किया जायेगा. वहीं सीता सिन्हा रोड में सड़क सह नाला निर्माण होगा. उक्त रोड का पूर्व में चार बार खामियों के कारण टेंडर रद्द की जा चुकी है. अब एक बार फिर टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू होने की जानकारी दी गयी है. शहर के काशीपुर चौक से मोहन अग्रवाल के घर तक करीब 2300 फीट, मालगोदाम चौक से रेलवे अंडरग्राउंड नाला तक करीब 1900 फीट नाला निर्माण होना है. वहीं पुरानी दुर्गा स्थान से किशोर गैरेज तक, गोला चौक से मगरदही घाट व पुरानी दुर्गा स्थान तक नाला निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी़ श्री जयपुरियार ने बताया कि जीएसटी को लेकर कुछ तकनीकी पेच फंसा है, जिसे दूर कर जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
नापी प्रक्रिया पूरी
जल निकासी के लिए लेवलिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी
विभाग से अनुमति मिलने के बाद होगा नाला का निर्माण
जाम नाले की होगी सफाई
भुईधारा से लेकर आदर्श नगर तक बने जाम नाले की सफाई करायी जायेगी. ताकि, जल निकासी की समस्या दूर हो सके. फिलवक्त उक्त नाला जाम पड़ा हुआ है़ वहीं नाले पर रखे स्लैब को भी दुरुस्त किया जायेगा. फिर एक-एक कर मोहल्ले में बने नालों को इन आउट फॉल ड्रेन से जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement