28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर-दरभंगा के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप

बाढ़. हायाघाट में नदी का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर […]

बाढ़. हायाघाट में नदी का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान से ऊपर
उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर बागमती के पानी के दबाव कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. पूर्वी चंपारण में शनिवार को मेहसी प्रखंड में पानी घुस गया. सीतामढ़ी में लखनदेई ने तबाही मचायी है. मधुबनी के बेनीपट्टी की दर्जनभर पंचायतों का संपर्क कट गया है. शनिवार को बाढ़ में डूब कर 20 की मौत हो गयी.
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में एक बार फिर जल स्तर बढ़ने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के हायाघाट में नदी का जल स्तर शुक्रवार की दोपहर एक बजे से खतरे के निशान से ऊपर हो गया है. इससे रेल पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है.
इस रेलखंड पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन तत्काल बंद करा दिया गया है. इससे दरभंगा आने जानेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें अब बस व दूसरे वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं रेल अधिकारी इस रेलखंड की मॉनीटरिंग में जुट गये हैं.
समस्तीपुर-दरभंगा के परिचालन बंद होने से समस्तीपुर
से दरभंगा जानेवाली ट्रेनों कर परिचालन मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर किया जा रहा है.इन ट्रेनों का हुआ आंशिक समापन: 13225 जयनगर राजेंद्र नगर पटना इंटरसिटी को दरभंगा में , 07005 हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस को बरौनी में, 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक को समस्तीपुर में, 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस का समापन समस्तीपुर में किया गया. वहीं 55520 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर, 75230 रक्सौल समस्तीपुर डेमू व 75208 मुजफ्फरपुर सीतामढी दरभंगा समस्तीपुर डेमू का समापन दरभंगा में हुआ. 75227 समस्तीपुर रक्सौल डेमू दरभंगा से सीतामढ़ी के बीच चलायी गयी.
आज ये ट्रेनें होंगी प्रभावित:
55519 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजर दरभंगा से, 07006 रक्सौल हैदराबाद बरौनी से, 14673 जयनगर अमृतसर समस्तीपुर से खुलेगी, जबकि 13226 राजेंद्र नगर पटना से जयनगर दरभंगा तक चलायी जायेगी. 75229 दरभंगा रक्सौल डेमू का परिचालन दरभंगा से सीतामढ़ी के बीच किया जायेगा. 55527 जयनगर पटना की जगह समस्तीपुर से 55513 समस्तीपुर पटना ट्रेन चलायी जायेगी.
मुजफ्फरपुर में अखाड़ाघाट
पुल पर बड़े वाहनों का परिचालन रोका गया
बाढ़ के पानी में डूबने से 19 की मौत
शुक्रवार को इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित
15211 दरभंगा अमृतसर जननायक, 75209 समस्तीपुर जयनगर डेमू, 75210 जयनगर समस्तीपु डेमू, 55513 समस्तीपुर जयगनर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया.
हायाघाट में नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल परिचालन बंद करा दिया गया है.
रूपेश कुमार, सीनियर डीओएम, समस्तीपुर मंडल
इन ट्रेनों के मार्ग बदले: 12561 जयनगर से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट, 13186 जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस व 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर किया गया. वहीं 12562 नयी दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी व 15235 कोलकाता-दरभंगा का परिचालन मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रूट से किया गया.
कहां कितनी मौतें
पश्चिमी चंपारण02
पूर्वी चंपारण07
मधुबनी03
सीतामढ़ी03
दरभंगा03
मुजफ्फरपुर02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें