समस्तीपुरः अब विकलांगों को प्रमाणपत्र बनाने के लिए जिला मुख्यालय की दौड. नहीं लगानी होगी. विभागीय आदेश पर सिविल सर्जन डा. शंकर झा ने प्रमाण पत्रों के निर्माण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ही अधिकृत करने का निर्देश जारी किया है. अभ्यर्थी जिला मुख्यालय की तर्ज पर ही अब अपना आवेदन पीएचसी में जमा करेंगे. प्रक्रियाओं के बाद उन्हें जांच की व्यवस्था पीएचसी में ही चिकित्सकों के द्वारा की जायेगी.
प्रमाण पत्र भी वहीं उपलब्ध कराया जायेगा. बताते चलें कि अब तक जांच और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में ही व्यवस्था थी. लेकिन मरीजों की सुविधा को ध्यान में रख कर विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. सिविल सर्जन डा. झा का कहना है कि इसको लेकर फिलहाल तैयारी करने के उद्देश्य से पीएचसी को अवगत करा दिया गया है. चालू महीने में ही इस आदेश को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा.
विशेषज्ञ चिकित्सकों का टोटा
विभागीय आदेश पर पीएचसी में की जा रही विकलांगता प्रमाण पत्र निर्माण की व्यवस्था में पेच भी नजर आ रहे हैं. सेहत विभाग के पास प्रत्येक पीएचसी में अस्थि व नेत्र विशेषज्ञ शायद ही तैनात हों. ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र किस मापदंड के आधार पर निर्गत किया जायेगा यह तो समय ही बतायेगा. हालांकि सीएस बताते हैं कि उच्चधिकारियों के आदेश में इस तरह के किसी तरह के निर्देश नहीं हैं. संभवत: तैनात डॉक्टरों को ही इस कार्य में दक्ष किया जायेगा.