समस्तीपुर : जनवितरण प्रणाली में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कारण पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है़ पीडीएस दुकानदारों की लापरवाही से उपभोक्ताओं का आधार कार्ड आपूर्ति विभाग को नहीं मिल पा रहा है़ छह माह बाद भी हाल यह है कि 47 फीसदी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़ पाया है़
वहीं विभाग अब ऐसे पीडीएस विक्रेताओं को चिह्नित करने में जुट गया है जिनकी गति आधार कार्ड उपलब्ध कराने में धीमी पड़ी हुई है़ इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पहले जहां पीडीएस विक्रेताओं के माध्यम से आधार कार्ड लोगों का जमा किया जा रहा था़ वहीं अब चेकलिस्ट भी प्रखंडों में भेजी जा रही है़ इसके तहत आरसी 2 श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस चेकलिस्ट के माध्यम से आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां मांगी गयी है़ं
वहीं विभाग जनवितरण प्रणाली से जुड़े करीब 10 लाख उपभोक्ताओं पर खाद्यान्न आवंटन पर रोक की तैयारी में जुट गया है़ इस बाबत श्री कुमार ने बताया कि अगस्त माह में ही खाद्यान्न आवंटन पर रोक लग जाती मगर मानवता के आधार पर आधार कार्ड से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को भी खाद्यान्न आवंटन कर दिया गया था़