21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर माह के खाद्यान्न आवंटन पर मंडराया संकट

समस्तीपुर : जनवितरण प्रणाली में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कारण पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है़ पीडीएस दुकानदारों की लापरवाही से उपभोक्ताओं का आधार कार्ड आपूर्ति विभाग को नहीं मिल पा रहा है़ छह माह बाद भी हाल यह है कि 47 फीसदी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार कार्ड से […]

समस्तीपुर : जनवितरण प्रणाली में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कारण पीडीएस दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है़ पीडीएस दुकानदारों की लापरवाही से उपभोक्ताओं का आधार कार्ड आपूर्ति विभाग को नहीं मिल पा रहा है़ छह माह बाद भी हाल यह है कि 47 फीसदी उपभोक्ताओं का राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़ पाया है़

वहीं विभाग अब ऐसे पीडीएस विक्रेताओं को चिह्नित करने में जुट गया है जिनकी गति आधार कार्ड उपलब्ध कराने में धीमी पड़ी हुई है़ इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पहले जहां पीडीएस विक्रेताओं के माध्यम से आधार कार्ड लोगों का जमा किया जा रहा था़ वहीं अब चेकलिस्ट भी प्रखंडों में भेजी जा रही है़ इसके तहत आरसी 2 श्रेणी के उपभोक्ताओं को इस चेकलिस्ट के माध्यम से आधार कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां मांगी गयी है़ं

वहीं विभाग जनवितरण प्रणाली से जुड़े करीब 10 लाख उपभोक्ताओं पर खाद्यान्न आवंटन पर रोक की तैयारी में जुट गया है़ इस बाबत श्री कुमार ने बताया कि अगस्त माह में ही खाद्यान्न आवंटन पर रोक लग जाती मगर मानवता के आधार पर आधार कार्ड से नहीं जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को भी खाद्यान्न आवंटन कर दिया गया था़

आधार सिडिंग एक नजर में
प्रखंड स्थिति फीसदी में
सिंघिया 69़ 93
वारिसनगर 55़ 78
पटोरी 52़ 16
उजियारपुर 45़ 29
विभूतिपुर 44़ 35
दलसिंहसराय 56़ 17
मोरवा 48़ 68
रोसड़ा 60़ 38
बिथान 57़ 68
शिवाजीनगर 55़ 33
मोहिउद्दीननगर 52़ 56
हसनपुर 58़ 07
समस्तीपुर 55़ 94
पूसा 62़ 75
मोहनपुर 37़ 73
कल्याणपुर 50़ 6
विद्यापतिनगर 48़ 25
ताजपुर 69़ 16
खानपुर 64़ 6
सरायरंजन 53़ 32

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें