दलसिंहसराय : थाने के तीन अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दुधमुंही बच्ची समेत 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है़ जानकारी के मुताबिक, लोकनाथपुरगंज के समीप दलसिंहसराय मंसूरचक रोड में एक ओवलोडेड ऑटो के अनियंत्रित हो जाने व उसके […]
दलसिंहसराय : थाने के तीन अलग-अलग जगहों पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दुधमुंही बच्ची समेत 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है़ जानकारी के मुताबिक, लोकनाथपुरगंज के समीप दलसिंहसराय मंसूरचक रोड में एक ओवलोडेड ऑटो के अनियंत्रित हो जाने व उसके चालक के कूद जाने से ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इससे ऑटो में सवार दुधमुंही बच्ची वैष्णवी आठ माह,
उसकी बड़ी बहन शिवानी चार वर्ष, उसकी मां सविता देवी व पिता अनिल दास गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ एक ही परिवार के चारों सदस्य मंसूरचक के वार्ड छह के रहने वाले बताये गये हैं. इनके अलावे ऑटो में सवार मंसूरचक के द्वारिकापुर के रंजीत राम की पत्नी अनिता देवी 30 वर्ष, रानीचट्टी बछवाड़ा के कपिल ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार सात वर्ष, साठा चक्का मंसूरचक के महेंद्र राम की पत्नी दुखनी देवी 40 वर्ष, मंसूरचक के धकजरी के पप्पू सहनी की पत्नी मनिता सहनी व हवासपुर के रामबहादुर पासवान का पुत्र रमेश प्रकाश जख्मी बताये गये हैं.
वहीं जख्मी ऑटो सवार लोगों ने बताया कि वाहन पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था़ चालक जैसे ही दलसिंहसराय से आगे मंसूरचक की ओर वालन लेकर चला, वैसे ही ओवरलोड होने के कारण ऑटो ने अपना नियंत्रण खो दिया़ इसे देखकर ऑटो संख्या बीआर 33 एम/ 9667 को छोड़ कर चालक कूद गया़ इसी बीच ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़
दूसरी घटना एनएच 28 पर बस स्टैंड से आगे कॉलेज गेट के समीप घटी़ जहां एक ऑटो ने पहले से सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी़ इससे ऑटो चालक केवटा के विजय दास का पुत्र विक्रम कुमार 20 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ उसे अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया़
तीसरी घटना रामपुर जलालपुर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप घटी़ जहां बाजार से अपने घर बाइक से जा रहे मुसूरचक के टेवन चौक निवासी शंकर दास के पुत्र सुबोध कुमार को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी़ इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ उसकी नाजुक हालत को देखले हुए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ पुलिस उक्त मामलों की जांच पड़ताल के साथ ही अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.