22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में जड़ा ताला

गुस्सा. शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग प्रतिनियोजन के बाद खुला स्कू ल का ताला सरायरंजन : प्रखंड के अख्तियारपुर पंचायत स्थित दामोदरपुर महुली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. वहीं स्कूल में ताला जड़ दिया. इससे पठन-पाठन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. ग्रामीण गतिरोध को […]

गुस्सा. शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग

प्रतिनियोजन के बाद खुला स्कू ल का ताला
सरायरंजन : प्रखंड के अख्तियारपुर पंचायत स्थित दामोदरपुर महुली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. वहीं स्कूल में ताला जड़ दिया. इससे पठन-पाठन व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. ग्रामीण गतिरोध को समाप्त करने के लिए डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व वरीय साधन सेवी नवीन कुमार ठाकुर विद्यालय पहुंचे. विद्यालय पहुंचकर उन्होंने उपस्थित लोगों, अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों की सहमति से विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार झा व वरीय शिक्षक शशि कुमार मिश्र को तत्काल दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजित करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोला.
पुन: पठन-पाठन शुरू किया गया. प्रधानाध्यापक की स्थायी प्रतिनियुक्ति तक वरीय शिक्षक महेश झा को विद्यालय संचालन का प्रभार दिया गया है. बता दें कि गरमी छुट्टी के दो दिन पूर्व विद्यालय में ग्रामीणों ने तालाबंदी की थी. बुधवार को विद्यालय की छुट्टी खत्म होते ही पुन: विद्यालय में तालाबंदी कर दी गयी थी, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी की पहल पर विद्यालय का ताला खोलवाकर पठन-पाठन शुरू कराया गया. दस के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें