शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : प्लस टू गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय, बल्लीपुर शिवाजीनगर के छात्र ज्योतिष कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान लाकर समस्तीपुर जिले का नाम रोशन किया है. किसान का पुत्र ज्योतिष कुमार को 455 अंक आया है. उसके परिवार सहित बंधार गांव में खुशी का माहौल है. ज्योतिष ने अपनी सफतला का
Advertisement
समस्तीपुर के ज्योतिष व दीपालोक को टॉप टेन में िमला स्थान
शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : प्लस टू गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय, बल्लीपुर शिवाजीनगर के छात्र ज्योतिष कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में राज्य में नौवां स्थान लाकर समस्तीपुर जिले का नाम रोशन किया है. किसान का पुत्र ज्योतिष कुमार को 455 अंक आया है. उसके परिवार सहित बंधार गांव में खुशी का माहौल है. ज्योतिष ने अपनी […]
समस्तीपुर के ज्योतिष
श्रेय अपने माता-पिता सहित बाघोपुर के शिक्षक पी कुमार को दिया है. बेटे की सफलता से मां पिंकी देवी, पिता विजेंद्र पासवान, बहन प्रीति, प्रिया, छोटा भाई रितिक, दादी अहिल्या देवी के खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि ज्योतिष के पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वे गांव में ही बटाई की खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कराते हैं. मां शिवाजीनगर पीएचसी में आशा कार्यकर्ता हैं. बंधार गांव के कई शिक्षा प्रेमियों ने भी इस छात्र की सफलता पर उसके घर आकर बधाई दी. छात्र ने बताया कि उसने अपनी प्राथमिक पढ़ाई राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय से शुरू की.
गांव में रहने के कारण पास के बाघोपुर स्थित एक निजी कोचिंग में जाकर पढ़ता था. उसने यह भी बताया कि वह नियमित रूप से स्कूल जाया करता था. ज्योतिष कुमार ने बताया कि अब भी सरकारी विद्यालय में पूरी पढ़ाई और शिक्षक का की घोर कमी है. इसके कारण यह कोचिंग भी करता था. अपने माता-पिता के कामों में भी हाथ बंटाता था. उसकी इच्छा इंजीनियर बनने की है.
आइआइटियन बनना चाहता है दीपालोक
पटोरी (समस्तीपुर) मैट्रिक की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के 11 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनायी है. इनमें पटोरी का दीपालोक कौशिक भी है. पटोरी बाजार निवासी पत्रकार व शिक्षक दीपक प्रकाश तथा गृहिणी रिंकी कुमारी
आइआइटियन बनना चाहता
के पुत्र दीपालोक कौशिक की सफलता पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी है. उसके घर पर पहुंच कर बधाई देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. दीपालोक कौशिक ने पांचवीं तक की शिक्षा पटोरी बाजार में स्थित सेंट मैरिज स्कूल में की. छठी कक्षा में वह प्रवेश परीक्षा पास कर सिमुलता आवासीय विद्यालय में दाखिला प्राप्त कर लिया. दीपालोक ने अपनी सफलता का श्रेय सिमुलतला स्कूल के शिक्षकों, माता-पिता व घर के शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता को दिया है. उसने बताया कि वह आइआइटियन बनना चाहता है. इसलिए अभी से ही वह इसको लेकर तैयारी कर रहा है. साइंस एंड टेक्नोलॉजी में उसकी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement