Advertisement
तारकेश्वर को नप की कमान
नगर निकाय : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ नगर सरकार का गठन मधुबनी के डीडीसी को बनाया गया था प्रेक्षक समाहरणालय के सभा भवन में चुने गये नप के नये मुख्य व उपमुख्य पार्षद समस्तीपुर : नगर परिषद के 29 वार्डों के पार्षदों ने शुक्रवार को चुनावी प्रक्रिया में उपस्थित होकर नप के मुख्य व […]
नगर निकाय : कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ नगर सरकार का गठन
मधुबनी के डीडीसी को बनाया गया था प्रेक्षक
समाहरणालय के सभा भवन में चुने गये नप के नये मुख्य व उपमुख्य पार्षद
समस्तीपुर : नगर परिषद के 29 वार्डों के पार्षदों ने शुक्रवार को चुनावी प्रक्रिया में उपस्थित होकर नप के मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चयन किया. वार्ड 17 के तारकेश्वर नाथ गुप्ता को जहां मुख्य पार्षद पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वहीं वार्ड 3 के पार्षद शारिक रहमान को उप मुख्य पार्षद की कमान दी गयी. उम्मीद जतायी जा रही है कि सोमवार को दोनों पार्षद अपनी नयी जिम्मेवारी संभालेंगे.
इससे पूर्व आयोग के निर्देशानुसार समाहरणालय के सभा भवन में शुक्रवार को नगर परिषद के नये मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के चुनाव के लिये ठीक 11 बजे से प्रक्रिया शुरु कर दी गयी. नियत समय से पूर्व सभी पार्षद समाहरणालय पहुंचने लगे थे. निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय व आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक सह मधुबनी डीडीसी हाकिम प्रसाद की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. दोनों पदों के लिये तीन तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की.
अध्यक्ष पद के दावेदारी के लिये विनोद कुमार गुप्ता, तारकेश्वर नाथ गुप्ता व प्रदीप कुमार ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया. वोटिंग के बाद तारकेश्वर नाथ गुप्ता को 16 मत मिले. वहीं रनरअप रहे वार्ड 19 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता को मात्र 8 मत से संतोष करना पड़ा. जबकि वार्ड 29 के पार्षद प्रदीप कु मार को 5 मत प्राप्त हुये.
इधर नप उपाध्यक्ष पद के लिये हुये चुनाव में शारिक रहमान को 17 मत मिलें. वहीं वार्ड 8 के पार्षद कुमारी मीरा मिश्रा को 10 वोट से संतोष करना पड़ा. जबकि वार्ड 23 के पार्षद प्रदीप कुमार को मात्र 2 मत मिले.
स्पेशल कलम से हुआ मुख्य व उपमुख्य पार्षद के चुनाव में मतदान : मुख्य व उप मुख्य पार्षद के चुनाव के पहले निर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गयी. इसके बाद मुख्य व उप मुख्य पार्षद के चुनाव की समूची प्रक्रिया की जानकारी सभी वार्ड पार्षदों को दी समाहरणालय के सभा कक्ष में दी गयी. बताया गया कि मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव मतदान के माध्यम से कराया जाएगा. इसमें वार्ड पार्षद अपने पसंद के उम्मीदवार के नाम के सामने कलम से क्रॉस का चिह्न लगाकर अपना वोट देंगे. वोट स्पेशल कलम से दिया जायेगा और यह कलम निर्वाची पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे.
मतदान की स्थिति में उम्मीदवार का नाम ए फोर साइज के सादे कागज पर अंकित करके सभी वार्ड पार्षदों को एक-एक पेपर दिया गया. अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के बाद पार्षद उक्त पेपर को चार फोल्ड में मोड़कर बैलेट बॉक्स में गिराया. इस तरह मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती हुयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement