18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

सहरसा. नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने को लेकर महाराणा प्रताप चौक निवासी बेबी कुमारी ने सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह जिला गर्ल्स मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर पदस्थापित है. उन्होंने कहा कि सिमराहा बलुआहा बैजनाथपट्टी वार्ड नंबर 4 निवासी शशि भूषण कुमार ने मोबाइल नंबर 9304543922 से मेरे बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपया की ठगी कर ली. उसकी बेटी मेरे विद्यालय में पढ़ाई करती है. उसके द्वारा बताया गया कि राठौर सॉल्यूशन 8/8 जी नगर कॉलोनी आशियाना नगर सदर रोड नंबर 8 पटना के माध्यम से आउटसोर्सिंग के तहत नौकरी दिलाऊंगा. उसने उस कंपनी के डायरेक्टर राजेश साह से फोन पर मेरी बात भी कराई. जिसमें राजेश साह ने दो लाख रुपया लेकर मेरे बेटे को नौकरी दिलाने की बात कही. जिसपर मैंने रुपया अकाउंट में देने की बात कही तो उसने पूरा रुपया शशि भूषण कुमार को नगद देने को कहा. जिसपर मैंने शशि भूषण को 1 लाख 94 हजार रुपया नगद दिया और उसने मोबाइल नंबर 9534856959 पर फोन पे के माध्यम से 6 हजार रुपया लिया. उसके बाद मेरे बेटे को पटना बुलाकर एक कॉल लेटर दिया गया. वह कॉल लेटर लेकर जब ज्वाइनिंग करने एमएलटी कॉलेज गया तो वहां के प्राचार्य ने उसे फर्जी बताया और इस तरह के नियुक्ति से इंकार कर दिया. उसके बाद शशि भूषण कुमार से जब पैसा वापस करने के लिए कहा गया तो वह टालमटोल करने लगा. उसके बाद मुझे लगा कि मेरे साथ धोखा हुआ है. उसके बाद हमलोग ठगी करने वाले उक्त व्यक्ति के घर गए तो वहां आसपास रहने वाले ने बताया कि वह कईयों का पैसा ठगी कर फरार रहता है. इसका यही काम ही है लोगों को ठगना. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………. पत्नी के गायब हो जाने को लेकर दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 43 निवासी विजय सिंह के पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने पत्नी के गायब हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सात मार्च से ही उनकी पत्नी गायब है. जिसको लेकर उन्होंने उसी दिन सदर थाना को आवेदन देकर पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई थी. पीड़ित ने बताया कि चार दिन बाद भी गायब पत्नी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित पति ने अपने दो बच्चों की मां के अपहरण करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें