सिमरी : सलखुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय कोरलहा में टी सी प्रकरण को लेकर बुधवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित ग्रामीण एवं छात्र-छात्रा से राशि लेने के संबंध में उन्होंने पूछा. जिसमें ग्रामीणों ने ऐसी बात होने से इंकार कर दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व बच्चों व अभिभावकों ने टीसी देने के बदले सौ रूपये मांगे जाने का आरोप प्राधानाध्यापक व सहायक शिक्षक पर लगाया गया था.
जिसके बाद एसडीओ ने जांच का निर्देश दिया था. इसी आलोक में निरीक्षण को पहुंचे बीइओ ने पंचायत समिति सदस्य कुंदन यादव, प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, बीआरपी जयकृष्ण यादव, ग्रामीण जुगत लाल यादव, सुरेश यादव, प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी यादव, दिलीप पासवान की मौजूदगी में उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच टीसी का वितरण किया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र पांडे ने बताया कि विद्यालय में राजनीतिक से प्रेरित होकर इस तरह का आरोप लगाये गये थे. जो मेरी जांच में गलत पाया गया. इस मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, प्रधानाध्यापक चंदेश्वर यादव, सहायक शिक्षक दिलीप पासवान, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मकसूद आलम, रागिनी कुमारी, पूजा मौजूद थे.