सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ प्रखंड में सुबह आयी तेज आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी से कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं बरसात के कारण खेत में लगी गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ है. गेहूं की कटाई व दमाही अभी जोरों से चल रही थी. ऐसे में आये चक्रवात से किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसलों को अप्रत्याशित नुकसान हो गया है. वहीं खेतों में तैयार गेहूं की फसल कहीं कटी हुई है, तो कहीं बोझा बना कर रख दिया गया है.
कहीं गरीबों के फूस का घर भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं हवा के तेज झोकों ने मकई की फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि दूधारू पशुओं का चारा जो धूप में सूखने लगा था, वह हरा भरा हो गया. वहीं जगह-जगह बारिश के पानी से जलजमाव की स्थिति बन गयी है. कृषक संजय यादव, राजकुमार, ललन, दिवाना ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए क्षतिग्रस्त फसलों व अनाजों की जांच कर फसल क्षति पूर्ति की मांग की है.