सिमरी : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भरती रोगियों से भी बातचीत की और उनकी परेशानियों को भी सुनी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के संबंध में आम लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि यहां इलाज के क्रम में लोगों को निशुल्क दवाएं तथा अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है. इसके अलावा आमतौर पर ड्यूटी स्टाफ तथा डॉक्टर ससमय मौजूद नहीं रहते हैं
और इलाज के बजाय डॉक्टर मरीजों के साथ रेफर पद्धति अपना रहे हैं. अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में लोगों का यह आरोप सही पाया गया. सांसद ने चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार से कहा कि आवश्यक हो तभी रेफर करे, अनावश्यक रेफर न करे. सांसद ने कहा कि इस बारे में जिला पदाधिकारी से बात की है. पटना लौटने पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को इस स्थिति की जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर लोजपा के प्रदेश महासचिव युसूफ सलाउद्दीन, संजीव भगत, समाजसेवी अबु ओसामा, हसनैन मोहसिन, मो फिरोज आलम सहित अन्य मौजूद थे.