सहरसा : डाक विभाग के एटीएम से अब सभी बैंकों के ग्राहक राशि निकासी कर सकेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नये साल में डाक एटीएम को नेशनल पेमेंट सिस्टम से जोड़ दिया है. इसके बाद डाक एटीएम अन्य सभी बैंकों के एटीएम के लिए खोल दिये गये. इसके साथ ही देशभर के किसी भी एटीएम से अब डाक विभाग के ग्राहक भी राशि की निकासी कर सकेंगे. एक जनवरी से इसकी शुरुआत कर दी गयी है. बताते चलें कि इससे पहले डाक विभाग के एटीएम से सिर्फ उसके बचत खाताधारकों की राशि की ही निकासी हो पाती थी. अन्य बैंक के ग्राहक राशि नहीं निकाल सकते थे. वहीं अन्य एटीएम पर डाक विभाग के ग्राहकों की राशि नहीं निकल पाती थी.
देश के सभी एक हजार एटीएम को नये साल में नेशनल पेमेंट सिस्टम से जोड़ दिया गया है. इससे ग्राहकों को सुविधा बढ़ जायेगी. इससे डाक विभाग के लगभग पांच लाख बचत खाता धारकों को सीधे इसका लाभ मिलेगा. डाक एटीएम के अन्य बैंकों से जुड़ जाने के बाद करेंसी को लेकर समस्याएं पैदा होंगी. इतनी अधिक मात्रा में करेंसी उपलब्ध कराना विभाग के लिए चुनौती होगा. वहीं इस समस्या को दूर करने के लिये डाक बैंक अलग करेंसी चेस्ट बनाने जा रहा है. इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से इसकी अनुमति मांगी गयी है. शहर के प्रधान डाकघर स्थित डाक विभाग के एटीएम से जिले के लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद जगी है.