24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा पतरघट ओपी

लगातार हो रही चोरी व अन्य घटनाअों पर प्रशासनिक निष्क्रियता की वजह से लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस-प्रशासन पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों लोग पतरघट अोपी पहुंच गये. बाद में एसडीपीओ ने अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई व लगातार गश्ती का निर्देश िदया. पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत में लगातार […]

लगातार हो रही चोरी व अन्य घटनाअों पर प्रशासनिक निष्क्रियता की वजह से लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस-प्रशासन पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों लोग पतरघट अोपी पहुंच गये. बाद में एसडीपीओ ने अधिकारियों को मामले में त्वरित कार्रवाई व लगातार गश्ती का निर्देश िदया.
पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत में लगातार हो रही चोरी सहित कई घटनाओं का खुलासा नहीं होने एवं संगठित अपराधी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं किये जाने से लोग आक्रोशित हो गये. पामा धबौली सहित कई अन्य पंचायतों के ग्रामीण, महिलाओं व पीड़ितों ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर गुरुवार की शाम पतरघट ओपी पहुंच कर गहरा आक्रोश जाहिर किया.
ग्रामीण ओपी अध्यक्ष से अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने सहित जिला से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए ओपी अध्यक्ष द्वारा एसडीपीओ सुबोध विश्वास को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. तनाव की सूचना पाते ही एसडीपीओ सुबोध विश्वास, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम, सौरबाजार थाना अध्यक्ष रूदल कुमार, सोनबरसाराज थानाध्यक्ष मो ईजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी रविंद्र हरिजन बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पतरघट ओपी पहुंचे. जहां पामा निवासी पीड़ित सुभाष सिंह, धबौली निवासी शंभु सिंह सहित अन्य पीड़ितों से बातचीत कर पूरे मामले की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए हरसंभव न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिलाया. साथ ही घटना में शामिल अपराधी गिरोह की पहचान कर सघन पुलिसिया कार्रवाई किये जाने के लिए एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश ओपी अध्यक्ष को दिया. एसडीपीओ ने अपने समक्ष पामा एवं किशनपुर पंचायत में एक ही रात तीन घटना घटित होने के मामले में तीनों पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर एक में डकैती का मामला दर्ज करते हुए दो अन्य आवेदन पर चोरी का मामला दर्ज करवाया.
पामा बस्ती निवासी सुभाष सिंह के नेतृत्व मे पहुंचे ग्रामीणों एवं पीड़ितों ने एसडीपीओ से कहा कि उनके गांव में लगातार चोरी की घटना हो रही है. लेकिन आजतक एक भी मामले का उदभेदन पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. जिसकी वजह से उक्त सभी अपराधियों द्वारा लगातार घटना दर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एसडीपीओ ने ओपी पर उपस्थित सभी ग्रामीणों से घटनाओं के उदभेदन में पुलिस को पूर्ण सहयोग किये जाने का आग्रह किया. उन्होंने ओपी प्रभारी कमलेश कुमार को ओपी में चार्जशीटेड अपराधियों की सूची बना कर सभी मामले का खुलासा करते हुए सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने संध्या गश्ती, रात्रि गश्ती एवं सघन वाहन चेकिंग का भी निर्देश दिया. गुरुवार की देर शाम से पूरे घटनाक्रम के दौरान पूरा ओपी पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें