आयोजन . पंचायत समिति सदस्य के सम्मेलन में पंचायती राज के अधिकारों पर हुई चर्चा
Advertisement
माखन यादव बने पंसस संघ के जिलाध्यक्ष
आयोजन . पंचायत समिति सदस्य के सम्मेलन में पंचायती राज के अधिकारों पर हुई चर्चा मंगलवार को जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट सेंटर में पंसस का जिला सम्मेलन हुआ. सहरसा : मंगलवार को स्थानीय जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट सेंटर में आयोजित जिला पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सिमरी बख्तियारपुर […]
मंगलवार को जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट सेंटर में पंसस का जिला सम्मेलन हुआ.
सहरसा : मंगलवार को स्थानीय जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट सेंटर में आयोजित जिला पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. सिमरी बख्तियारपुर संघ की प्रखंड अध्यक्ष शबनम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में पंचायत समिति सदस्यों के अधिकार व त्रिस्तरीय पंचायतीराज के तहत उनके अधिकार की चर्चा की गयी. सदस्यों ने कहा कि 2001 पंचायतीराज चुनाव के बाद पंचायत में प्राप्त राशि का संचालन ग्राम पंचायत के मुखिया व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर के द्वारा संचालित किया जाता था.
इसी तरह पंचायत समिति में भी प्राप्त राशि का संचालन पंचायत समिति के प्रमुख व कार्यपालक पदाधिकारी तथा सचिव के द्वारा संचालित किया जाता था. लेकिन राज्य सरकार इन अधिकारों को मात्र ग्राम पंचायत में रहने दिया व पंचायत समिति व जिला परिषद के अधिकारों में कटौती कर सरकार ने जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने का काम किया है.
इसी तरह राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा संचालित पंचायतों में सभी तरह की योजनाओं को भी त्रिस्तरीय पंचायतीराज कानून के तहत तीनों स्तरों पर विकास की राशि को खर्च किया जाता था. लेकिन कुछ सालों से पंचायत समिति व जिला परिषद को नरेगा व मनरेगा मद की राशि एवं 14वीं वित्त योजना मद की राशि से वंचित किया जाना जनप्रतिनिधियों के लिए दुखद है. समिति सदस्यों ने कहा कि अब पांचवी वित्त आयोग के रूप में भी योजना में 20 प्रतिशत को घटाकर 10 प्रतिशत कर दी गयी है. अब ये जनता के बीच उपहास के पात्र बनते जा रहे हैं.
मंच पर मौजूद संघ के सदस्य व पंसस
संगठन के जरिये लड़ाई का किया शंखनाद
अपने अधिकारों में कटौती को लेकर जिले के पंचायत समिति सदस्यों में जिला स्तर पर समिति का गठन कर लड़ाई का शंखनाद किया है. संगठन की मजबूती व आंदोलन को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से सत्तरकटैया प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव को संघ की बागडोर देते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया.
माखन ने कहा कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र समर्पित किया जायेगा. लड़ाई को व्यापक रूप से चलाने के लिए संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिला पंचायत समिति सदस्य मधेपुरा के संयोजक जयकांत यादव, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड संघ के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष गजेंद्र पासवान सहित जिले के सभी पंचायत समिति सदस्यों का सम्मेलन में योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement