बैजनाथपुर (सहरसा) : पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप ट्रक व मोटर साइकिल की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार शिक्षक सहित दोनों व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
बैजनाथपुर (सहरसा) : पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सबैला मुख्य मार्ग स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप ट्रक व मोटर साइकिल की आमने-सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार शिक्षक सहित दोनों व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने […]
डिस्कवर बाइक (बीआर 43, 2819) पर सवार मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रहे थे, जबकि ट्रक (बीआर 11 एल, 4777) बैजनाथपुर से मधेपुरा की ओर जा रहा था. तेज गति में जा रहे ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बाइक को कुचल दिया. इससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद मुख्य सड़क पर दोनों ओर से जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष
मधेपुरा निवासी शिक्षक…
शंभुनाथ सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली व दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शिविर अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मृतक दोनों युवक मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का रहने वाला था. जो अपने रिश्तेदार के यहां शादी कार्ड देने जा रहा था. मृतक के साथ मिले आधार कार्ड के आधार पर उसके परिजन को घटना की सूचना दे दी गयी है. परिजनों ने बताया कि उसके साथ गया दूसरा लड़का मो इम्तियाज आलम था. जो मध्य विद्यालय चिरोरी में शिक्षक के पद पर पदस्थापित था.
शादी का कार्ड देने जा रहे थे सहरसा
बैजनाथपुर के समीप हुआ हादसा
दोनों मृतक मधेपुरा जिले के पुरैनी गांव के थे निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement