प्रतिमा विसजर्न के दौरान घटी घटना
पुलिस को दी सूचना, ली जानकारी
टेंपो परिजनों के कब्जे में
सहरसा : सौर बाजार थाना क्षेत्र के सपहा गांव में शुक्रवार की देर शाम मूर्ति विसजर्न के दौरान छेड़खानी का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक युवक की आंख फोड़ दी. युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल में पीड़ित इंद्रदेव यादव ने बताया कि मूर्ति विसजर्न करने वह पूजा समिति के अन्य सदस्यों के साथ पोखर जा रहा था. विसजर्न जुलूस में कुछ लड़कियां भी शामिल थीं. बरदाहा के एक युवक ने अश्लील शब्द का प्रयोग कर विसजर्न में शामिल लड़कियों के
साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विसजर्न में शामिल युवकों ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी युवक झगड़ने लगा. बढ़ती भीड़ को देखकर आरोपी युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. थोड़ी देर बाद अपने साथ एक टेंपों पर कुछ अज्ञात युवकों को लेकर वहां पहुंचा. सभी युवक हथियार से लैस थे. आने के साथ ही विरोध करने वाले लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपी युवक के साथ कुछ और युवक भी थे.
मारपीट के दौरान किसी ने मेरी आंख पर वार कर दिया, जिससे मैं बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में इंद्रदेव को उसी टेंपों से सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने एक आंख चोटिल होने की बात कही. परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना सौर बाजार थाना को दे दी गयी है. बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. टेंपो परिजनों के कब्जे में सदर अस्पताल में है.