चाणक्यपुरी मुहल्ले के एक ही परिसर के दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस दौरान सात लाख के जेवरात सहित 10 लाख के सामान की चोरी कर ली. लगातार हो रही चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत है.
Advertisement
10 लाख की चोरी दुस्साहस. श्राद्धकर्म में गांव गये थे गृहस्वामी
चाणक्यपुरी मुहल्ले के एक ही परिसर के दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इस दौरान सात लाख के जेवरात सहित 10 लाख के सामान की चोरी कर ली. लगातार हो रही चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत है. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है. स्थिति ऐसी है कि एक दिन भी घर को सुनसान छोड़ कर कहीं जाना लोगों के लिये मुसीबत हो गया है. सदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी मुहल्ले के एक ही परिसर के दो अलग-अलग घरों में भीषण चोरी की घटना हुई. जहां चोरों ने एक सुनसान घर के सभी ताले व कुंडी काट कर जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली.
गृहस्वामी मधेपुरा जिले के अर्राहा घैलाढ़ निवासी रंजन सिंह व उनके भाई अंजन सिंह ने बताया कि बीते 29 सितंबर को उनकी माता का देहांत हो जाने की सूचना मिलने पर वे सपरिवार गांव गए थे. छह अक्तूबर को वापस आने पर देखा कि सभी कमरों का ताला व कुंडी टूटा है और कमरे के अंदर सारे सामान बिखरे पड़े हैं.
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान.
थाना में दिया आवेदन, लगायी गुहार
गृहस्वामी रंजन सिंह ने बताया कि उनके घर से स्टील आलमारी में से लगभग सात लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हो गई. जिसमें सोने का तीन चेन, अंगूठी, कानबाली, पीतल का बर्तन व पांच हजार नगद व अंजन सिंह के घर से तीन लाख मूल्य के सोने का दो चेन, अंगूठी, कानबाली की चोरी कर ली. पीड़ित ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चोरी गए सामानों की बरामदगी की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement